– ग्रामीणों ने की पत्थरबाजी, शाम तक किया चक्काजाम
– पुलिस फोर्स ने संभाला मौर्चा, शाम तक ट्रैफिक बहाल
CG Prime News@भिलाई. अमलेश्वर मोतीपुर चौक पर कैप्सूल वाहन ने बाइक सवार को अपनी चपेट में ले लिया। बाइक पर पति-पत्नी, बेटी-बेटा सवार होकर झीठ की ओर जा रहे थे। वह चौक पर मुडने लगा। उसी दौरान कैप्सूल वाहन ने बाइक को ठोकर मारी। बाइक कैप्सूल वाहन में फस गई और पिता और 7 वर्ष का बेटा पहिया के नीचे आ गए। दोनों रौंदा गए और मौके पर ही दम तोड़ दिया। वहीं घायल मां और बेटी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

ग्रामीण एएसपी अनंत कुमार साहू ने बताया कि रविवार सुबह करीब 11.30 बजे मोतीपुर चौक की घटना है। भाठागांव झीठ निवासी राजेन्द्र बारले (40 वर्ष) अपनी पत्नी लक्ष्मी बारले (38 वर्ष), बेटी केवरा बारले (17 वर्ष) और बेटा प्रभात बारले (7 वर्ष) को बाइक में बैठाकर झीठ की तरफ जा रहे थे। मोतीपुर चौक पहुंचा था। उसी समय चौक पर कैप्सूल वाहन राखड़ लिए मुड़ रहा था। राजेन्द्र की बाइक को कैप्सूल वाहन ने जबरदस्त ठोकर मार दिया। राजेन्द्र और उसका 7 वर्ष का बेटा प्रभात बाइक सहित कैप्सूल वाहन में फस गया। इधर लक्ष्मी और उसकी बेटी केवरा दूसरे साइड गिरे। दोनों घायल हो गए। लोगों ने देखा तो आवाज लगाई। तब कैप्सूल वाहन चालक ने गाड़ी को रोका। तब तक राजेन्द्र और प्रभात कुचला गए थे। दोनों की सांसे चल रही थी। लोगों ने उसे बाहर निकाला। अस्पताल ले जाने से पहले दोनों की सांसे थम गई।
ग्रामीणों ने की पत्थरबाजी और चक्काजाम
ट्रैफिक पुलिस ने बताया कि सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे। कैप्सूल वाहन चौक में खड़ा होने से जाम लग गया। इधर इस हादसे से गुस्साए ग्रामीणों ने पत्थरबाजी कर दी। तत्काल रानीतराई, पाटन, उतई थाना और लाइन से फोर्स बुलानी पड़ी। पुलिस की मदत से भीड़ को तितर वितर किया गया। कैप्सूल वाहन को रवाना किया। करीब 5.30 बजे तक चक्काजाम किए रहे। तहसीलदार और पुलिस की समझाइस के बाद माने। कैप्सूल वाहन मालिक ने 2 लाख रुपए की सहायता राशि और बच्ची की पढ़ाने की बात कही। इसके बाद ग्रामीण शांत हुआ।
डिवाइडर की मांग करने लगे ग्रामीण, सड़क पर बैठ गए
ग्रामीणों ने चक्काजाम कर सड़क बैठ गए। मोतीपुर के ग्रामीणों ने मुआवजे और बेहतर ट्रैफिक व्यवस्था की मांग करने लगे। उनका कहना था कि सड़क की चौड़ीकरण तो करा दिए, लेकिन डिवाइडर नहीं बनवाए। इसके कारण लोग अंधाधुंध गाडिय़ों को दौड़ा रहे है। इसके कारण लोगों की जान जा रही है। तहसीलदार आलोक वर्मा भी मौजूद हैं। उन्होंने लोगों को कहा है कि वो पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों से बाद करके मोतीपुर चौक से कुम्हारी, पाटन व महादेव घाट को जाने वाली सड़क की तकनीकी खामियों को दूर करने की मांग किया।
मुख्यमंत्री ने की 4-4 लाख रुपए की घोषणा
मोतीपुर सड़क हादसे में परिवार के मुखिया और उसके बच्चे की मौत की सूचना से मुख्यमंत्री ने गहरा दुख व्यक्त किया। उन्होंने मृतक के परिजनों को 4-4 लाख रुपए की आर्थिक सहायता देने तत्काल घोषणा की। मुख्यमंत्री ने हादसे में मृतक राजेंद्र बारले और उनके पुत्र प्रभात बारले के प्रति शोक जताते हुए परिजनों को चार-चार लाख रुपए की आर्थिक सहायता भी देने की घोषणा की है। उन्होंने हादसे में घायल मृतक श्री राजेंद्र की पत्नी और पुत्री के बेहतर इलाज के निर्देश देते हुए उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है।

