कैबिनेट मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने तीर्थ यात्रियों को लगाया तिलक, फिर हरी झंडी दिखाकर स्पेशल ट्रेन को किया रवाना

अंबिकापुर। मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना (CM Tirth darshan scheme) के तहत गुरुवार को सरगुजा संभाग अंतर्गत सरगुजा, सूरजपुर, बलरामपुर, एमसीबी, कोरिया, व जशपुर जिले के 780 तीर्थ यात्रियों को स्पेशल ट्रेन से उज्जैन, महाकालेश्वर व ओमकालेश्वर के लिए रवाना किया गया। महिला एवं बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने अंबिकापुर रेलवे स्टेशन पर स्पेशल ट्रेन में फीता काटकर पूजा-अर्चना की। फिर तीर्थ यात्रियों को तिलक लगाकर उनका अभिनंदन किया तथा सुसज्जित ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इसमें सरगुजा जिले के 206 तीर्थयात्री शामिल हैं।

गौरतलब है कि मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना (CM Tirth darshan scheme) के तहत अंबिकापुर रेलवे स्टेशन से तीर्थ यात्रियों को लेकर दूसरी ट्रेन रवाना की गई। इसके पूर्व रायपुर स्टेशन से सीएम विष्णुदेव साय ने तीर्थयात्रियों से भरी ट्रेन को रवाना किया था। मंत्री राजवाड़े ने कहा कि आज मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के तहत सरगुजा सम्भाग के दर्शनार्थियों को लेकर ट्रेन रवाना हो रही है।

CM Tirth darshan scheme
Pilgrims

दर्शनार्थी उज्जैन, ओंकारेश्वर एवं महाकालेश्वर तीर्थ दर्शन (CM Tirth darshan scheme) करेंगे। हम सभी की इच्छा होती है कि तीर्थ यात्रा पर जाएं, लेकिन कुछ कारणों से नहीं जा पाते। ऐसे लोगों के लिए मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना की शुरुआत की गई थी। अब यह योजना हमारे मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के द्वारा पुन: शुरू की गई है। योजना का लाभ अब वृद्धजनों के साथ ही दिव्यांग एवं विधवा परित्यक्ता महिलाओं को भी प्राप्त होगा।

CM Tirth darshan scheme
Minister Laxmi Rajwade

उन्होंने श्रद्धालुओं से ट्रेन के अंदर मुलाकात कर यात्रा के लिए बधाई एवं शुभकामनाएं दी। अम्बिकापुर रेलवे स्टेशन से जि़ला सरगुजा एवं जिला बलरामपुर-रामानुजगंज के श्रद्धालु रवाना हुए। मंत्री राजवाड़े (CM Tirth darshan scheme) दर्शनार्थियों के साथ ट्रेन में बैठकर सूरजपुर जिले हेतु रवाना हुई। उन्होंने सूरजपुर रेलवे स्टेशन से सूरजपुर जिले के दर्शनार्थियों तथा आगे बैकुंठपुर रेलवे स्टेशन से कोरिया एवं एमसीबी जिले के दर्शनार्थियों को रवाना किया।

CM Tirth darshan scheme: श्रवण कुमार जैसे हैं हमारे सीएम

अम्बिकापुर के 75 वर्षीय राजकुमार अग्रवाल ने कहा कि जैसे श्रवण कुमार अपने माता-पिता को तीर्थ दर्शन करवाते थे। वैसे ही हमारे मुख्यमंत्री भी हम बुजुर्गों को तीर्थ दर्शन का सौभाग्य प्रदान कर रहे हैं, मैं उनको धन्यवाद देता हूं। वहीं उदयपुर (CM Tirth darshan scheme) की अनिता ने कहा मैं आज बहुत खुश हूं कि मुझे उज्जैन महाकालेश्वर और ओंकारेश्वर दर्शन करने मिलेगा। उन्होंने इस अवसर के लिए शासन को धन्यवाद किया और खुशी जताई।

CM Tirth darshan scheme

ये रहे उपस्थित

इस दौरान (CM Tirth darshan scheme) अंबिकापुर महापौर मंजूषा भगत, सभापति हरमिंदर सिंह टिन्नी, जिला पंचायत अध्यक्ष निरूपा सिंह, भारत सिंह सिसोदिया, आलोक दुबे, अनिल सिंह मेजर, करता राम गुप्ता, अम्बिकेश केसरी, फुलेश्वरी सिंह पैकरा सहित अन्य जनप्रतिनिधि, अपर कलेक्टर सुनील नायक उप संचालक समाज कल्याण विभाग डॉ स्वेच्छा सिंह तथा जिला स्तरीय अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।