गुरु घासीदास के दिखाये मार्ग पर चलकर प्रदेश तरक्की के सोपान चढ़ेगा

– जिला स्तरीय गुरुदर्शन एवं सतनाम धर्म महासम्मेलन में शामिल हुए मंत्री गुरु रुद्र कुमार

दुर्ग@ CG Prime News. गुरु घासीदास के दिखाए सत्य के मार्ग पर चलकर हम प्रदेश को तरक्की के सोपान पर निरंतर ले जाएंगे। उन्होंने जो आचार संहिता बताई है वो न केवल व्यक्तिगत आचरण की शुद्धि के लिए है, बल्कि इससे समाज और राष्ट्र की तरक्की की दिशा भी खुलती है। यह बात पद्मनाभपुर विवेकानंद सभागार में आयोजित जिला स्तरीय गुरुदर्शन एवं सतनाम धर्म महासम्मेलन में पीएचई मंत्री गुरु रुद्र कुमार ने कही।

मंत्री ने इस अवसर पर कहा कि गुरुजी की वाणी सबके कल्याण की वाणी थी। किसी भी समाज को आगे बढ़ाने में नैतिक चेतना की बड़ी भूमिका होती है। गुरू वाणी में इस नैतिक चेतना का सार है। इसके अंतःकरण से पालन करने पर हम यथेष्ठ उद्देश्य को प्राप्त करेंगे। उन्होंने कहा कि सतनाम समाज एकजुट होकर गुरु के बताये रास्ते पर चल रहा है और तेजी से तरक्की कर रहा है। हर क्षेत्र में सतनाम समाज के लोगों ने बहुत अच्छा काम किया है और अपनी जगह बनाई है। इस तरह सच्चरित्रता और अच्छे उद्देश्य के लिए होने वाली एकजुटता का लाभ पूरे समाज को मिलता है। बीते वर्षों में समाज में बहुत अच्छे कार्य हुए हैं और समाज के सभी नागरिकों को इससे लाभ पहुंचा है। उन्होंने कहा कि मिलजुलकर काम करने से बड़ी सफलताएं मिलती हैं। इस मौके पर समाज के पदाधिकारियों ने भी अपना संबोधन दिया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में सतनाम समाज के लोग उपस्थित हुए।