स्कूल में सेंधमारी, इलेक्ट्रानिक सामान चोरी

20 से 22 जनवरी को स्कूल में अवकाश

CG Prime News@भिलाई. ग्राम घुघवा शासकीय स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मिडियम स्कूल में चोरी हो गई। चोरों ने स्कूल के कीमती सामन को तोड़फोड़ कर नुकशान पहुंचाया। अन्य सामग्रियों की चोरी कर ले गए। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ चोरी के तहत प्रकरण दर्ज किया है।

भिलाई तीन पुलिस ने बताया कि 20 से 22 जनवरी के बीच की घटना है। प्राचार्य ने शिकायत में बताया कि तीन दिन तक स्कूल में अवकाश था। २३ जनवरी सुबह स्कूल खुला। सफाई कर्मचारी वेदकुमारी स्कूल पहुंची। देखी तो अटल टिंकरिंग लैब का सामान इधर उधर बिखरा मिला और खिडकी का राड टूटी थी। स्कूल सटॉफ, सरपंच तथा ग्रामीणों को बुलाया गया। इसके बाद जब लैब में गए, देखा सीसीटीवी कैमरा, स्ट्रीप लाईट, ड्रोन, माड्यूल, सेंसर, माइक्रोस्कोप, इनवर्टर, इलेक्ट्रानिक वायर, इड्रीनो यूनो एवं मेगा, टूलबाक्स, सिलाई मशीन समेत अनय इलेक्ट्रानिक लैब में रखे सामान तोड़ दिए गए। इसके अवाला 30 हजार से अधिक सामग्री चोरी हो गई।