BSP DGM के घर लगी आग, 92 साल के बुजुर्ग पिता की जिंदा जलकर मौत

cg prime news

CG Prime News@भिलाई. भिलाई इस्पात संयंत्र (Bhilai steel plant) के एक डीजीएम (DGM) के बंगले में आधी रात आग लग गई। जिसमें उनके 92 साल के बुजुर्ग पिता की जिंदा जलकर मौत हो गई है। घटना भिलाई नगर कोतवाली थाना क्षेत्र की है। आग शुक्रवार देर रात लभग 2.30 बजे के आस-पास लगी थी। मिली जानकारी के अनुसार बीएसपी डीजीएम अनिमेश तिवारी के बंगले में आग लगी थी। इसमें उनके पिता उमेश नारायण (92 साल) की सोते समय जिंदा जलने से मौत हो गई।

नौकरानी ने दी आग की जानकारी

मिली जानकारी के अनुसार डीजीएम अनिमेश तिवारी का सेक्टर-9 में बंगला है। जहां वो अपनी पत्नी, बेटी और बीमार पिता के साथ रहते हैं। शुक्रवार को अनिमेश और उनकी पत्नी-बेटी पीछे के कमरे में सोए थे। उनके पिता को सामने के कमरे में सुलाया गया था।

पुलिस को दी जानकारी

डीजीएम ने पुलिस को बताया कि, बंगले के पीछे रहने वाली उनकी नौकरानी ने उन्हें बताया कि घर में सामने के कमरे में आग लगी है। पूरा घर धुएं से भर गया था। इसके बाद पुलिस को फोन कर मामले की जानकारी दी गई।

बिस्तर से चिपक गया था शव

आग की सूचना पर फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची। खुद जिला अग्निशमन अधिकारी नागेंद्र कुमार भी पहुंचे। उन्होंने देखा कि केवल उसी कमरे में आग लगी है, जिसमें बुजुर्ग उमेश नारायण तिवारी सोए हुए थे। आग की सूचना पर डायल-112 की टीम ने ग्रिल तोड़कर अनिमेश और उनके परिवार को पीछे के कमरे से बाहर निकाला। जब तक सामने कमरे की आग बुझाई गई, तब तक कमरे के सभी सामान खाक हो गए थे। बुजुर्ग का शव भी जलने से बिस्तर में चिपक गया। दमकल कर्मियों ने शव को एक चादर में लपेटकर बाहर निकाला। सेक्टर-9 हॉस्पिटल पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया। फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है।