@Dakshi sahu Rao
CG Prime News@भिलाई. छत्तीसगढ़ की दुर्ग पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। दुर्ग पुलिस ने अहमदाबाद गुजरात के हवाला कारोबारी (Hawala network in cg) दिनेश भाई व्यास के रायपुर स्थित ठिकाने पर छापा मारकर हवाला करोबार में संलिप्त गुजरात के रहने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। दुर्ग एसपी जितेंद्र शुक्ला ने बुधवार को प्रेस वार्ता में बताया कि भिलाई के सुपेला से ऑन लाइन गेमिंग एप के जरिए सट्टा का पैनल चलाने वाले विनय कुमार यादव की गिरफ्तार के बाद हवाला कारोबार का खुलासा हुआ है। दिनेश भाई व्यास अहमदाबाद गुजरात में बैठकर छत्तीसगढ़ के रायपुर शंकर नगर से हवाला कारोबार ऑपरेट कर रहा है।
नोट को बनाया टोकन
आरोपी विनय ने पूछताछ के दौरान बताया कि रायपुर के शंकर नगर में ऑफिस खोलकर हवाला का कारोबार चल रहा है। एक, दो, पांच, दस और बीस रुपए के नोट का टोकन बनाकर इसे पासवर्ड की तरह इस्तेमाल किया जाता है। मोबाइल पर दिए इस टोकन नंबर को दिखाकर ऑफिस से पर्ची और पैसा दिया जाता था। जिसे ऑनलाइन सट्टा और गेमिंग एप के अवैध कारोबार में संलिप्त लोगों तक हवाला के जरिए पहुंचाया जाता है।
इन आरोपियों को किया गिरफ्तार
शक्ति सिंह जटेजा, पिता अजीत सिंह, उम्र 26 साल, निवासी- पाटण, गुजरात
जयेंद्र सिंह जटेजा, पिता जलाम सिंह, उम्र 21 साल, निवासी- पाटण गुजरात
आकाश कुमार दवे, पिता हरि प्रसाद दवे, उम्र 31 साल, निवासी- पाटण, गुजरात
अहमदाबाद से कर रहा हवाला करोबार ऑपरेट
दुर्ग पुलिस ने मंगलवार रात गुजरात के रहने वाले हवाला कारोबारी दिनेश भाई व्यास के शंकर नगर ऑफिस में रेड कार्रवाई की थी। इस दौरान 80 लाख रुपए कैश जब्त करने के साथ ही तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। दिनेश भाई महादेव सट्टा ऐप समेत कई अन्य ऑनलाइन गेमिंग ऐप और ऑनलाइन सट्टा खाइवालों की रकम हवाला के जरिए भेजता है। हवाला कारोबारी दिनेश भाई व्यास अभी पुलिस की गिरफ्त में नहीं आया है। यह पूरी कार्रवाई दुर्ग पुलिस की एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट और थाना सुपेला के द्वारा की गई।
आरोपियों से मिला सुराग
दुर्ग पुलिस ने भिलाई के आरोपी विनय से मिली जानकारी के बाद हैदराबाद में लोटस ऑनलाइन सट्टा ऐप के बड़े पैनल का भंडाफोड़ किया था। आरोपी विनय के मोबाइल से अलग-अलग खातों में भुगतान की जब गहन जांच की गई तब हवाला कारोबार का भांडा फूटा। आरोपी विनय पुलिस को बताया कि ऑनलाइन सट्टा गेमिंग एप में उपयोग होने वाले पैसों को हवाला करते थे। आरोपी ने अलग-अलग गेमिंग एप में मिले राशि को क्रमश: 5, 10, 4.50 और 6 लाख रुपए हवाला के माध्यम से ऊपर भेजना स्वीकार किया। जिसके बाद दुर्ग पुलिस ने इस रेड कार्रवाई को अंजाम दिया है।
6 लाख रुपए हवाला के माध्यम से भेजता था ऊपर
दुर्ग पुलिस ने भिलाई के आरोपी विनय से मिली जानकारी के बाद हैदराबाद में लोटस ऑनलाइन सट्टा ऐप के बड़े पैनल का भंडाफोड़ किया था। आरोपी विनय के मोबाइल से अलग-अलग खातों में भुगतान की जब गहन जांच की गई तब हवाला कारोबार का भांडा फूटा। आरोपी विनय पुलिस को बताया कि ऑनलाइन सट्टा गेमिंग एप में उपयोग होने वाले पैसों को हवाला करते थे। आरोपी ने अलग-अलग गेमिंग एप में मिले राशि को क्रमश: 5, 10, 4.50 और 6 लाख रुपए हवाला के माध्यम से ऊपर भेजना स्वीकार किया। जिसके बाद दुर्ग पुलिस ने इस रेड कार्रवाई को अंजाम दिया है।