Breaking News: बाइक पर तीन सवार थे, कैप्सूल गाड़ी की ठोकर से एक की मौत दो घायल

दोनों को जिला अस्पताल में कराया गया भर्ती

CG Prime News@भिलाई. सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गई। वहीं दो युवकों को चोट आई। पुलिस के मुताबिक कैप्सूल गाड़ी से आमने सामने बाइक टकराने से हादसा हुआ। मृतक के शव को लाल बहादुर शासकीय अस्पताल की मॉच्र्युरी में रखा गया। वहीं हादसे में दोनों घायलो को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

सीएसपी छावनी हरीश पाटिल ने बताया कि घटना शनिवार रात करीब 10.30 बजे की है। कैप्सूल गाड़ी जा रही थी। उधर सामने एक बाइक पर तीन युवक रायपुर उरला निवासी देवा, दीपक पटेल और डोमेश साहू सवार थे। कैप्सूल गाड़ी सामने से बाइक को जोरदार ठोकर मार दी, जिससे बाइक चालक देवा के सिर पर गंभीर चोट आई। उसका पूरा भेजा बाहर आ गया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। वहीं बाइक पर सवार दीपक पटेल और डोमेश साहू गंभीर रुप से घायल हो गए। दोनों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जहां उनका इलाज किया जा रहा है।