पुलिस जता रहीं अत्यधिक शराब पीने से मौत की आशंका
भिलाई. कुम्हारी स्थित हाऊसिंग बोर्ड खारुन ग्रीन्स कालोनी में दो भाईयों की कमरे में डिकंपोज लाश मिली। पुलिस दरवाजा को तोड़कर अंदर घुसी। अलग-अलग विस्तर पर निर्वस्त्र सगे भाइयों की लाश मिली। मामला संदेहास्पद है, पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए रवाना किया। पुलिस के मुताबिक अत्यधिक शराब सेवन करने से दोनों की मौत हुई है। फिलहाल पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से स्थिति स्पष्ट होगी।

छावनी सीएसपी हरीश पाटिल ने बताया कि घटना करीब तीन दिन पुरानी है। खारुन ग्रीन रहवासियों ने शुक्रवार को सूचना दी। पलास क्वाटर 1/2 में दो सगे भाई रहते है। उस मकान के अंदर से बदबू आ रही है, लेकिन दरवाजा अंदर से बंद है। कुम्हारी थाना टीआई पेट्रोलिंग टीम के साथ घटना स्थल पहुंचे। दरवाजा को तोड़ा गया और अंदर हाल में रखे विस्तर पर एक युवक की लाश पड़ी थी। दूसरे युवक की लाश कमरे के विस्तर में पड़ी थी। दोनों की बॉडी 50 प्रतिशत तक डिकंपोज हो चुकी थी। मर्ग कायम कर लाल बहादुर शास्त्री शासकीय अस्पताल सुपेला भेजा गया। शव डिकंपोज होने के कारण राजनांदगांव मेडिकल कॉलेज जांच के लिए रवाना किया गया।
दोनों भाई भिलाई तीन सिरसा कला के निवासी थे
सीएसपी ने बताया कि हिमांशु शर्मा पिता स्व. मोहित शर्मा (37 वर्ष) और सुधांशु शर्मा पिता स्व. मोहित शर्मा (33 वर्ष) खारुन ग्रीन कॉलोनी में रहते थे। मुलत: ग्राम सिरसा कला भिलाई तीन के निवासी है। सिरसा कला में उनके पिता किराने की दुकान चलाया करते थे। पांच साल पहले मां और दो साल पहले पिता की मौत के बाद सिरसा कला का मकान और दुकान बेचकर खारुन ग्रीन्स में शिफ्ट हो गए थे। माता पिता की मौत के बाद दोनों भाई अकेले रहते थे। हिमांशु ने पार्थिवी कॉलेज से इंजीनियरिंग की थी। वह जमीन खरीदी बिक्री का काम करता था।
कमरे में मिली शराब की बोतले
सीएसपी ने बताया कि हॉल में शराब की दो बोतल मिली। बोतल पूरी खाली थी। चखना भी पड़ा था। इससे प्रतीत होता है कि दोनों भाई शराब के आदी थे। घटना के दिन भी दोनों ने अत्यधिक शराब सेवन किया। अपने-अपने विस्तर में सो गए। एक की शरीर पूरी पीली पड गई थी। दोनों के शरीर में किसी प्रकार का निशान नजर नहीं आ रहा। प्रथमदृष्टियां अत्यधिक शराब सेवन करने से मौत की आशंका जताई जा रही है। हालांकि शराब की बोतल में 3 एमएल बचा था। उसे जांच के लिए साइंसलैब्रोटरी भेजा जाएगा।
