दुर्ग जिले में अवैध बांग्लादेशी- रोहिंग्याओं को लेकर सर्च ऑपरेशन

ट्रांसपोर्ट नगर हाथखोज में पुलिस की हिरासत में 21 संदिग्ध

CG Prime News @भिलाई. छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिला के हथखोज में पुलिस ने शुक्रवार सुबह अवैध बांग्लादेशी रोहिंग्या (bangladesh rohingya refugee) को लेकर एक बड़ा सर्च ऑपरेशन लॉन्च किया। जिले के 15 से ज्यादा TI की टीम एक दर्जन से ज्यादा गाड़ियों में सवार होकर हथखोज पहुंची। जहां लगभग 200 घरों की तलाशी ली गई। इस दौरान पुलिस ने 21 संदिग्ध लोगों की पहचान की है। इन संदिग्ध लोगों को पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।

पुरानी भिलाई थाना प्रभारी महेश ध्रुव ने बताया कि एसपी जितेंद्र शुक्ला के मार्गदर्शन में दुर्ग जिले में अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेशी रोहिंग्या मुसलमानों को लेकर सर्च ऑपरेशन चलाया गया है। इस दौरान हथखोज में 200 घरों की तलाशी ली गई। है। 21 संदिग्ध लोगों से फिलहाल पूछताछ की जा रही है। सर्च ऑपरेशन अभी भी जारी है।

बाहर से आए लोगों की जांच

बता दें कि पिछली कांग्रेस सरकार के शासनकाल में यह आरोप लग थे कि अवैध रूप से बांग्लादेशी रोहिंग्या मुसलमानो को हथखोज में बसाया जा रहा है, जो अपनी पहचान छुपा कर यहां पर रह रहे हैं। फिलहाल इन आरोपों में कितनी सच्चाई है इसकी जांच पुलिस कर रही है।