@Dakshi sahu Rao
CG Prime News@भिलाई. मिक्सी बेचने के बहाने रेकी करके दुर्ग जिले के पाटन के ज्वेलरी दुकान में 20 लाख 25 हजार की चोरी करने वाले अंतरराज्यीय चोर गिरोह पुलिस के हत्थे चढ़ गया है। शुक्रवार को प्रेस वार्ता में एएसपी सुखनंदन राठौर ने बताया कि यूपी के अलीगढ़ के रहने वाले तीन और रायपुर के एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। वहीं चार आरोपी फरार है।
पुलिस ने बताया कि 22 जनवरी को पाटन के मनहरण लाल देवांगन ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। उसने शिकायत में बताया कि मोती ज्वेलरी नाम के उसके दुकान का शटर तोड़कर चोर डेढ़ किलो चांदी ले गए। जिसके बाद पुलिस ने एक्शन लेते हुए टीम बनाकर क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले। एसीसीयू प्रभारी निरीक्षक कपिलदेव पाण्डेय, थाना प्रभारी पाटन निरीक्षक अनिल कुमार साहू के नेतृत्व में एसीसीयू और थाना पाटन की एक संयुक्त टीम गठित कर टीम को कार्रवाई के लिए लगाया गया। इसी बीच घटना में प्रयुक्त वाहन का पता चला। पुलिस ने कुम्हारी और रायपुर पुलिस की मदद से फुटेज अवलोकन किया तो बाइक लाभाण्डी मोड़ रायपुर में दिखाई दिया। उक्त वाहन खिलेन्द्र वर्मा निवासी मोवा रायपुर के होने की जानकारी हुई। पुलिस ने पूछताछ किया तो खिलेन्द्र वर्मा ने अलीगढ़, उत्तर प्रदेश से आए अपराधियों को अपने स्वयं के वाहन में बिठाकर घटना से पूर्व दो दिनों तक मिक्सी बेचने के बहाने मोती ज्वेलर्स पाटन का रेकी करने की बात स्वीकारी।
आरोपी खिलेंद्र ने बताया कि दो दिन की रेकी के बाद चोरी की घटना को अंजाम दिया गया। आरोपी खिलेंद्र ने बताया कि जलाली के रहने वाले साकिब जो अपने साथियों के साथ रायपुर में रहकर मिक्सी बेचने के आड़ में घूम-घूम कर रेकी कर पाटन में मोती ज्वेलर्स में 8 लोग मिलकर घटना कारित किए है। इस आधार पर अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए एक टीम अलीगढ़ उत्तर प्रदेश रवाना किया गया। टीम ने अलीगढ़ पहुंचकर अलीगढ़ एसओ ग्रामीण एवं अलीगढ़ पुलिस की मदद से जलाली निवासी साकिब को पकड़ा। जिसके बताने पर उसके साथीदारान जसवंत व पप्पू को थाना गोण्डा अंतर्गत ग्राम करेहला गोरया से गिरफ्तार किया गया। खिलेन्द्र वर्मा उर्फ दिलावर वर्मा के कब्जे से चोरी का सामान, रेकी और घटना में प्रयुक्त वाहन और अलाजरर जप्त किया गया है।
ये आरोपी गिरफ्तार
- साकिब कुरैशी पिता अनवार कुरैशी उम्र 22 साल निवासी मोहल्ला जलाली, थाना हदुआगंज, जिला अलीगढ़, (उ.प्र.)
- जसंत यादव उर्फ कलवा पिता स्व. राम प्रसाद यादव, ग्राम करेहला गोरवा, थाना गोण्डा, जिला अलीगढ़, (उ.प्र.)
- पप्पू प्रजापति पिता चौसिंगा प्रजापति उम्र 54 साल, ग्राम करेहला गोरवा, थाना गोण्डा, जिला अलीगढ़, (उ.प्र.)
- खिलेन्द्र वर्मा पिता हरिराम वर्मा, उम्र 37 साल, निवासी आदर्श नगर मोवा, थाना मोवा, जिला रायपुर (छ.ग.)

