@Dakshi sahu Rao
CG Prime News@भिलाई. छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले का एक आर्मी जवान लेह-लद्दाख में ऑन ड्यूटी शहीद (Martyr army jawan) हो गया है। मिली जानकारी के अनुसार दुर्ग जिले के ग्राम कोडिय़ा निवासी आर्मी जवान उमेश साहू पिछले कुछ समय से लेह-लद्दाख में ड्यूटी में पदस्थ थे। जहां ऑन ड्यूटी उनका निधन हो गया है। शहीद जवान उमेश के निधन की सूचना
करवा चौथ के दिन उनके परिवार को मिली है। करवा चौथ पर जवान पति का चेहरा देखने का इंतजार कर रही पत्नी को उसकी शहादत की खबर मिली है। जिससे पूरा परिवार शोक में डूब गया है।
10 साल से थे आर्मी में पदस्थ
मिली जानकारी के अनुसार 20 अक्टूबर को शहीद जवान उमेश साहू का पार्थिव देह छत्तीसगढ़ पहुंचेगा। जहां से पार्थिव देह को गृहग्राम कोडिय़ा रवाना किया जाएगा। शहीद जवान के गृह ग्राम में भी शहादत की खबर से मातम पसर गया है। गांव में शोक की लहर है। आर्मी में हवलदार रैंक में पदस्थ जवान पिछले 10 वर्षों से भारतीय सेना का हिस्सा बनकर देश की सुरक्षा में तैनात थे। घर में उनके बुजुर्ग बीमार पिता, पत्नी और दो बच्चे हैं। जिनके सिर से पिता का साया उठ गया है।

