@Dakshi sahu Rao
CG Prime News@भिलाई. दुर्ग जिले में लोकसभा चुनाव के वोटिंग के पहले अवैध शराब बिक्री के खिलाफ पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। दो अलग-अलग मामलों में छापेमार कार्रवाई करते हुए पुलिस ने कुल 443 पौव्वा देशी शराब जब्त किया है। भिलाई के टाउन पेट्रोलिंग टीम ने मुखबीर की सूचना पर वृंदा नगर में एक व्यक्ति के घर के छत में छिपाकर रखे 413 पौव्वा बरामद किया है। आरोपी अवैध रूप से शराब बिक्री के लिए ग्राहक की तलाश में था। तभी पुलिस ने घेराबंदी करते हुए वृंदा नगर निवासी सुरेंद्र प्रसाद उम्र 36 साल को गिरफ्तार किया।
आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई
वैशाली नगर थाना पुलिस ने बताया कि आरोपी के कब्जे से मकान के छत में छुपाकर रखे 9 प्लास्टिक के बोरी में रखे 413 पौव्वा शोले देशी मसाला शराब जिसकी कीमत 45430 रुपए है जब्त किया गया है। आरोपी के खिलाफ धारा 34(2)आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए ज्यूडिशियल रिमाण्ड पर भेजा गया है।
बाइक में शराब ले जाते युवक गिरफ्तार
एक दूसरे मामले में नेवई थाना पुलिस ने एक युवक को बाइक में रखकर 30 पौव्वा देशी प्लेन शराब ले जाते हुए गिरफ्तार किया है। सड़क पर रूटीन चेकिंग के दौरान आरोपी युवक पुलिस वालों को देकर हड़बड़ा गया। वह बाइक लेकर भागने लगा। तभी पुलिस ने सुमीत पाल उम्र 26 साल एससीएल कॉलोनी स्टेशन मरोदा को हिरासत में लेकर बाइक की तलाशी ली। इस दौरान बाइक में रखे झोले से अवैध शराब मिला। आरोपी युवक के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है।