CG Prime News@कोरबा. कोरबा एसपी सिद्धार्थ तिवारी ने थाने में मामला रफा-दफा करने के एवज में रुपए लेने वाले एक एएसआई और हेड कांस्टेबल को गुरुवार को निलंबित कर दिया। एसपी ने दोनों का निलंबन आदेश जारी करते हुए लाइन अटैच कर दिया है। कोरबा पुलिस अधीक्षक कार्यालय से जारी आदेश के अनुसार दीपका थाना में पदस्थ एएसआई परमेश्वर राठौर और प्रधान आरक्षक योगेश रात्रे को सस्पेंड किया गया है।
शिकायत के आधार पर हुई कार्रवाई
मिली जानकारी के अनुसार खुसरूडीह निवासी अर्जुन दास कुलदीप ने एसपी से दोनों पुलिसकर्मियों की शिकायत की थी। शिकायत में बताया गया कि अर्जुन दास ने दीपिका थाने में एक शिकायत पत्र दाखिल किया था। इस प्रकरण में रफा-दफा करने के एवज में दीपका थाना प्रभारी एएसआई परमेश्वर राठौर ने प्रार्थी के लड़के को थाना दीपका बुलाकर दो लाख चालीस हजार रूपए लिए थेञ
सीसीटीवी फुटेज से खुली पोल
एसपी ने शिकायत पत्र की गंभीरता और संवेदनशीलता को देखते हुए शिकायत की जांच नगर पुलिस अधीक्षक, दर्री से कराई। अपने जांच प्रतिवेदन में दीपका थाना का 2 सितंबर का सीसीटीव्ही फुटेज देखा गया। जिसमें एएसआई परमेश्वर राठौर, प्रधान आरक्षक योगेश रात्रे और सैनिक महेश राम राठौर का आचरण संदिग्ध प्रतीत हुआ। जांच के बाद पुलिस सेवा आचरण नियम के प्रतिकूल कार्य आचरण प्रदर्शित कर संदिग्ध कार्यशैली प्रदर्शित करने के लिए एएसआई परमेश्वर राठौर और हेड कांस्टेबल योगेश रात्रे को निलंबित किया गया।
