Breaking: सूरजपुर में हेड कांस्टेबल की पत्नी और बेटी के हत्यारे को पकड़ने वाले को 50 हजार और एनकाउंटर पर 1 लाख इनाम की घोषणा

@Dakshi sahu Rao

CG Prime News@ सूरजपुर. छत्तीसगढ़ के सूरजपुर में पुलिस के हेड कांस्टेबल की पत्नी और उसकी बेटी की हत्या के मामले में मंगलवार को आरोपियों को पकड़ने के लिए इनाम की घोषणा की गई है। संयुक्त पुलिस परिवार ने आरोपी को पकड़ने वाले को 50,000 और एनकाउंटर करने वाले को 100000 इनाम देने की घोषणा की है। वहीं संयुक्त पुलिस परिवार के संयोजक उज्जवल दीवान ने पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने के लिए 20 अक्टूबर को सूरजपुर में प्रदर्शन की बात कही है। उन्होंने वीडियो जारी कर कहा है कि पुलिस परिवार पर अगर आंच आएगी तो वह शांत नहीं बैठेंगे।

एसपी ने दिया कंधा

सूरजपुर एसपी ने मंगलवार को हेड कांस्टेबल तालिब शेख की मृत पत्नी और बेटी को कंधा दिया। आज दोनों के शवों का अंतिम संस्कार उनके गृह ग्राम मनेंद्रगढ़ में किया गया। जब दोनों मां-बेटी का जनाजा निकला तो देखने वालों की आंखें भर आई। एमआर आहिरे ने बताया कि आरोपी कुलदीप साहू का जब पुलिस ने पीछा किया तो उसने पुलिसकर्मियों पर गोली चलाई और वहां से भाग गया। आरोपी की लगातार तलाश की जा रही है। वहीं सूरजपुर में स्थिति सामान्य बनाने के लिए पूरे शहर को छावनी में तब्दील कर दिया गया है।

यह है पूरा मामला

रविवार की रात सूरजपुर के आदतन बदमाश कुलदीप साहू ने एक आरक्षक पर चौपाटी में खौलता हुआ तेल फेंक दिया था। जिसके बाद उसे पकड़ने के लिए पुलिस टीम भेजी गई थी । इस टीम में हेड कांस्टेबल तालिब शेख भी शामिल थे। उसी रात आरोपी ने हेड कांस्टेबल तालिब शेख की पत्नी मेहू फैज और उनकी बेटी आलिया की तलवार से काटकर हत्या कर दी। सोमवार को दोनों मां- बेटी का शव घटनास्थल से 5 किलोमीटर दूर खेत में खून से लथपथ पड़ा हुआ मिला था। जिसकी सूचना ग्रामीणों ने पुलिस को दी थी। आरोपियों ने हत्या को अंजाम देते हुए हेड कांस्टेबल के घर के आस-पास के सीसीटीवी कैमरों को भी तोड़ दिया था। इस घटना से आक्रोशित होकर लोगों ने आरोपी कुलदीप साहू के घर, गोदाम और उसकी गाड़ी में आग लगा दी थी। पुलिस ने आरोपी को पकड़ने के लिए उसके साथ रहने वाले कई संदिग्ध लोगों को पूछताछ के लिए उठाया है। फिलहाल मुख्य आरोपी कुलदीप साहू फरार है।