Breaking: दुर्ग के दाल मिल में लगी भयंकर आग, करोड़ों का नुकसान, 65 टैंकर हो गए खाली फिर भी नहीं बुझी आग

@Dakshi Sahu Rao

CG Prime News@दुर्ग. दुर्ग के एक दाल मिल में मंगलवार सुबह भयंकर आग लग गई। जिससे करोड़ों के नुकसान की बात सामने आई है। घटना जेवर चौकी अंतर्गत आने वाले नमन फूड प्रोडक्ट्स की है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार दाल मिल में लगी आग को बुझाने में अब तक 65 से ज्यादा टैंकर खाली हो चुके हैं। फिलहाल फायर ब्रिगेड के कर्मचारी आग पर काबू पाने की कोशिश में जुड़े हुए हैं।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार जेवरा सिरसा रोड पर स्थित नमन फूड प्रोडक्ट्स में आज सुबह 6:00 बजे के लगभग आग लग गई। आग किस कारण से लगा है फिलहाल यह अज्ञात है। आग की सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची। जहां हालात बेहद खराब थे। पिछले 7 घंटे से फायर ब्रिगेड की टीम आग पर काबू पाने की कोशिश कर रही है। आगजनी के कारण करोड़ों रुपए का नुकसान हुआ है। दाल मिल के अंदर रखा सारा सामान जलकर राख हो गया है।