CG Prime News@ भिलाई. छत्तीसगढ़ के भिलाई में कार सवार चार स्कूली बच्चों ने स्कूटी सवार एक महिला को रौंद दिया। कार की ठोकर से स्कूटी सवार महिला गंभीर रूप से घायल हो गई है। जिसे उपचार के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पूरा मामला सोमवार सुबह लगभग 11:30 बजे नेहरू नगर पूर्व का है। सुपेला थाना पुलिस ने कर सवार चारों स्कूली चारों बच्चों को हिरासत में ले लिया है।
नेहरू नगर पूर्व निवासी घटना के प्रत्यक्षदर्शी अनंत वर्मा ने बताया कि सुबह वह अपने घर के पास थे तभी स्कूल ड्रेस में चार नाबालिक बच्चे कार में सवार दिखे। जिसमें से एक बच्चा कार चला रहा था। सरस्वती शिशु मंदिर के सामने सड़क पर स्कूटी सवार महिला को उन्होंने कार से जबरदस्त ठोकर मार दी। ठोकर लगते ही महिला की स्कूटी कार के नीचे आ गई और कार अनियंत्रित होकर सामने लगे बिजली पोल से टकरा गई। इस ठोकर के बाद महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। जिसे उठाकर मैंने पल्स अस्पताल नेहरू नगर में भर्ती कराया है। फिलहाल महिला का वहां पर उपचार चल रहा है।
सुपेला थाना प्रभारी राजेश मिश्रा ने बताया कि कार में सवार चार नाबालिक स्कूली बच्चों को हिरासत में लिया गया है। फिलहाल उनसे पूछताछ की जा रही है। वहीं घायल महिला के पति की शिकायत पर अपराध पंजीबद्ध कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
