BJP विधायक पुरंदर मिश्रा बोले शराब घोटाला में कांग्रेस के सभी मंत्री और नेता शामिल, बयान से मची खलबली

CG PRIME NEWS

CG Prime News@रायपुर. chhattisgarh liquor scam छत्तीसगढ़ शराब घोटाला मामले में भाजपा रायपुर शहर उत्तर विधानसभा विधायक पुरंदर मिश्रा (BJP MLA Purandar Mishra) के बयान से एक बार फिर राजनीति गरमा गई है। विधायक मिश्रा ने EOW द्वारा शराब घोटाले में दायर चार्जशीट का हवाला देते हुए कांग्रेस पर सीधा हमला बोला। उन्होंने कहा कि इस घोटाले में कांग्रेस के सभी नेता और पूरी कैबिनेट संलिप्त है। मिश्रा ने आरोप लगाया कि कांग्रेस की नीति सिर्फ भ्रष्टाचार को बढ़ावा देने की रही है।

कांग्रेस ने बयान पर नहीं दी प्रतिक्रिया

विधायक मिश्रा ने कहा कि शराब नीति में बदलाव कैबिनेट ने ही किया था और अब पूरा घोटाला सामने आ चुका है। कांग्रेस के लिए देश और जनता से ज्यादा अहम भ्रष्टाचार है। मिश्रा के इन आरोपों से सियासी हलकों में हलचल मच गई है। भाजपा लगातार कांग्रेस पर हमलावर है, वहीं कांग्रेस ने अब तक इस बयान पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है।

कांग्रेस पीसीसी और बीसीसी में बिजी

भाजपा विधायक पुरंदर मिश्रा ने कांग्रेस पर बड़ा हमला बोला है। वोट चोरी के मसले पर निशाना साधते हुए उन्होंने कांग्रेस की कार्यप्रणाली को ही सवालों के घेरे में खड़ा कर दिया। विधायक मिश्रा ने कहा कांग्रेस में न तो संवाद है और न ही एकजुटता। विपक्ष PCC और BCC में यानि बैज कांग्रेस कमेटी और भूपेश कांग्रेस कमेटी में दो फाड़ है। उन्होंने व्यंग्य करते हुए कहा कि कांग्रेस में हर बात के दो मतलब निकलते हैं। मिश्रा ने तंज कसते हुए कहा कि कांग्रेस की असली नीति है-मिलकर करेंगे भ्रष्टाचार।

सरकार को बधाई

प्रदेश में मानसून के दौरान लगातार चल रहे नक्सल विरोधी अभियान पर विधायक मिश्रा ने सरकार और केंद्रीय नेतृत्व की सराहना की। उन्होंने कहा कि केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और मंत्री विजय शर्मा लगातार नक्सलियों के खिलाफ अभियान चला रहे हैं। मिश्रा ने कहा नक्सलियों का अंत निकट है।