CG Prime News@भिलाई. Road accident in bhilai भिलाई के सेक्टर 5 में बुधवार को बड़ा सड़क हादसा हो गया। यहां एक मेटाडोर चालक ने रॉन्ग साइड से आ रहे बाइक सवार को बचाने के चक्कर में सामने से आ रहे एक बाइक सवार को ठोकर मार दी। जिससे मेटाडोर की चपेट में आकर बाइक सवार युवक घसीटते हुए पेड़ से जा टकराया। इस दुर्घटना में बाइक सवार युवक घायल हो गया है। हैरानी की बात यह है कि इतने बड़े हादसे के बाद भी युवक की जान सलामत है।

ड्राइवर को लिया हिरासत में
सेक्टर 5 शहीद पार्क के पास मेटाडोर के दुर्घटनाग्रस्त होने की सूचना मिलते ही भिलाई नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। घायल युवक को उपचार के लिए अस्पताल भेजा। वहीं मेटाडोर को जब्त कर लिया है। पुलिस ने मेटाडोर के चालक और उसमे बैठे हेल्पर को हिरासत में ले लिया है। मेटाडोर नेवई से होते हुए सुपेला की ओर जा रही थी। जिसमें सामान भरा हुआ था।




