बीजापुर: मुखबिरी के शक में 2 युवकों की हत्या, नक्सलियों ने पुराने साथी को भी मारा

CG Prime News@बीजापुर. Naxali killed two villager in Bijapur छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में नक्सलियों ने एक बार फिर कायराना हरकत करते हुए दो युवकों की हत्या कर दी। माओवादियों ने जिन दो युवकों की हत्या की है उसमें एक पूर्व नक्सली और एक युवक शामिल है। मामला पामेड़ थाना क्षेत्र का है।

मुखबिरी के आरोप में हत्या

पुलिस से मेरी जानकारी के अनुसार मारे गए युवकों में एक का नाम समैया और दूसरे का नाम वेको देवा है। समैया ने 2025 में ही सरेंडर करते करके नक्सली विचारधारा से दूरी बना ली थी। नक्सलियों ने दोनों युवकों पर मुखबिरी का शक जताकर दोनों की हत्या की है। दोनों युवक नक्सल प्रभावित गांव सैंड्राबोर और ऐमपुर के रहने वाले थे।

नक्सलियों ने दोनों को किया था किडनैप

दरअसल शनिवार रात बड़ी संख्या में हथियारबंद नक्सली दोनों युवकों के गांव पहुंचे। जहां दोनों युवकों को मुखबिरी के शक में किडनैप कर लिया और युवकों को अपने साथ लेकर जंगल में गए। जहां पहले तो उनसे मारपीट की गई। उसके बाद उनकी हत्या करके दोनों का शव गांव के बाहर फेंक दिया। युवकों का शव देखकर ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। जिसके बाद मौके पर पुलिस पहुंची। शव को कब्जे में लेकर जांच में जुट गई है।