CG Prime News @ रायपुर. सीजी पीएससी(छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग) 2021 में गड़बड़ी और भ्रष्टाचार के मामले में बालोद में एफआईआर दर्ज की गई है। एफआईआर में तत्कालीन अध्यक्ष टामन सिंह सोनवानी सहित अन्य अधिकारी और नेताओं को आरोपी बनाया है। एक अभ्यर्थी ने अर्जुंदा पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है।
इंटरव्यू तक पहुंचा था युवक
सीजी पीएससी 2021 के इंटरव्यू तक पहुंचने वाले युवक ने केस दर्ज कराई है। युवक ने अपनी शिकायत में कहा है कि सीजी पीएससी भर्ती परीक्षा में अनियमितता हुई है, जिसके कारण उसका चयन नहीं हो पाया है। ऐसे में जो भ्रष्ट है उनके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है। अर्जुंदा थाना पुलिस ने भ्रष्टाचार अधिनियम, धारा 420 सहित आईपीसी और पीआरई की विभिन्न धाराओं में अपराध पंजीबद्ध किया गया है। पुलिस आगे की जांच और कार्रवाई के लिए राज्य सरकार द्वारा संबंधित एजेंसी को मामला सौंपेगी।
सरकार कराएगी सीबीआई जांच
छत्तीसगढ़ सरकार ने मामले में सीबीआई जांच कराने का फैसला किया है। इधर विधानसभा में भी यह मामला जोर शोर से उठा। वहीं अब बालोद में एफआईआर दर्ज होने से मामला फिर से गरमा गया है।