27 अप्रेल को कोर्ट में होना पड़ेगा पेश
CG Prime News@भिलाई. छत्तीसगढ़ में करोड़ों रुपए के कोयला लेवी घोटाला मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने बड़ा खुलासा किया है। ईड की जांच में पता चला है कि भिलाई नगर विधायक देवेंद्र यादव ने अपराध से होने वाले आए से 3 करोड रुपए लिए हैं। जांच रिपोर्ट में पूर्व मंत्री मोहम्मद अकबर व कवि कुमार विश्वास के नाम का भी जिक्र है।
प्रवर्तन निदेशालय (ईड) ने सुनवाई के दौरान हाई कोर्ट को बताया कि कांग्रेस विधायक देवेंद्र यादव ने स्वीकार किया है कि वह 5 वर्ष से सूर्यकांत तिवारी को जानते हैं। अप्रैल 2022 में खैरागढ़ विधानसभा उपचुनाव के दौरान कांग्रेस की ओर से प्रत्याशी होने के नाते सूर्यकांत तिवारी से फोन और वाट्सएप कॉल पर उनकी बातचीत होती थी। ईड के मुताबिक इस मामले में गिरफ्तार एक अन्य आरोपी निखिल चंद्राकर, मुख्य आरोपी सूर्यकांत तिवारी का करीबी सहयोगी है। उसने अपने बयान में कहा है कि डायरी में डी यादव के नाम की एंट्री भिलाई के वर्तमान विधायक देवेंद्र यादव से संबंधित है। 3 करोड रुपए की नगद राशि उन्हें पूर्व मंत्री मोहम्मद अकबर के निवास के पास नवाज नाम के व्यक्ति के जरिए दी गई थी। ईड के मुताबिक व्हाट्सएप चैट से पता चलता है कि देवेंद्र यादव को सूर्यकांत तिवारी से 35 लाख रुपए प्राप्त हुए। सूर्यकांत तिवारी से उन्होंने रामनवमी पर कवि कुमार विश्वास का कार्यक्रम करने और 25 लाख रुपए की व्यवस्था करने के लिए कहा था।
27 अप्रेल को कोर्ट में होना पड़ेगा पेश
बता दें राजधानी रायपुर की विशेष अदालत ने बीते 2 मार्च को विधायक देवेंद्र यादव, कांग्रेस नेता विनोद तिवारी और आरती सिंह के खिलाफ दूसरा जमानती वारंट जारी किया था। इन आरोपियों को 27 अप्रैल को अदालत में उपस्थित होने का कहा गया है। इस बीच देवेंद्र यादव ने अनुपस्थित की छूट देने के लिए आवेदन किया था, लेकिन उसे अदालत ने खारिज कर दिया है। इसके बाद देवेंद्र यादव ने अग्रिम जमानत के लिए उच्च न्यायालय में याचिका लगाई थी, लेकिन वहां से भी उसे राहत नहीं मिली
कोयला लेवी घोटाले में आरोप
कोयला लेवी घोटाला मामले में निलंबित आईएएस रानू साहू, निखिल चंद्राकर के अलावा विनोद तिवारी, विधायक देवेंद्र यादव, चंद्रशेखर राय, आरती सिंह, रोशन सिंह, पीयूष साहू, नवनीत तिवारी, मनीष उपाध्याय, नारायण साहू आरोपी बनाए गए हैं। इसमें से केवल रानू साहू व निखिल चंद्राकर की गिरफ्तारी हुई है। बाकी आरोपियों को ईडई ने फिलहाल गिरफ्तार नहीं किया है। इस मामले में निलंबित आईएएस रानू साहू व समीर बिश्नोई के अलावा खनिज अधिकारी एसएस नाग और कारोबारी सूर्यकांत तिवारी समेत 6 से अधिक आरोपियों को ईडी गिरफ्तार कर चुकी है। यह आरोपी अभी न्यायिक हिरासत में है।
540 करोड़ का कोयला लेवी घोटाला
ईड ने छत्तीसगढ़ में करीब 450 करोड़ रुपए के कोयला लवी घोटाले का दावा किया है। ईड के अनुसार कोयला परिवहन के लिए शासकीय अधिकारियों कारोबारी और नेताओं का एक कार्टेल बनाया गया था, जो कोयला परिवहन के लिए प्रतिदिन ₹25 की वसूली करता था।