कोरोना से जंग के लिए बीएसपी की बड़ी तैयारी, सेक्टर-9 अस्पताल में लगा 1000 क्यूबिक मीटर वेपोराइजर

भिलाई@CG Prime News.भिलाई इस्पात संयंत्र कोविड के दौरान इस्पात बिरादरी को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने निरन्तर प्रयास कर रहा है। विषेष रूप से बीएसपी के मुख्य अस्पताल में उपलब्ध 860 बेड्स में पाइप्ड ऑक्सीजन पहुंचाने के लिए सभी तकनीकी प्रयासों को बखूबी अंजाम दे रहा है।

दस गुना अधिक क्षमता वाले वेपोराइजर की स्थापना

इसी कड़ी में -भिलाई इस्पात संयंत्र के जेएलएन अस्पताल व अनुसंधान केन्द्र के सभी 860 बेडस् में लिक्विड मेडिकल ऑक्सीजन की आपूर्ति सुनिष्चित करने के लिए मुख्य चिकित्सालय के लिक्विड मेडिकल आक्सीजन प्लांट में दिनांक 8 जून, 2021 को एक नया 1000 क्यूबिक मीटर क्षमता वाले वेपोराइजर की स्थापना की गई। इस वेपोराइजर के साथ-साथ आक्सीजन सिलेंडर मैनीफोल्ड की भी अतिरिक्त व्यवस्था की गई है जो एलएमओ के बंद होने की स्थिति में सिलेंडर के माध्यम से वार्डस् के ऑक्सीजन पाइप लाइन्स में आक्सीजन पहुंचायेगा।

860 बेडस् में पाइप्ड आक्सीजन पहुंचाने की कवायद

मेडिकल एण्ड हेल्थ सर्विसेस के महाप्रबंधक (मेंटेनेंस) द्वय शाहिद अहमद एवं शबलबीर सिंह की देखरेख में इस नये 1000 क्यूबिक मीटर क्षमता वाले वेपोराइजर के स्थापना का कार्य किया गया इसके सिविल फाउंडेशन से लेकर इसके इरेक्शन तक सभी कार्यों को बखूबी अंजाम दिया गया। विदित हो कि इससे पूर्व इस प्लांट में 100 क्यूबिक मीटर क्षमता वाले वेपोराइजर का उपयोग किया जा रहा था। अस्पताल के शत-प्रतिशत 860 बेडस् में पाइप्ड आक्सीजन पहुंचाने के लिए 1000 क्यूबिक मीटर क्षमता वाले वेपोराइजर की आवश्यकता महसूस की जा रही थी।

वार्ड में ऑक्सीजन पाइप लाइन बिछाने के कार्य ने पकड़ी गति

वेपोराइजर के माध्यम से ही स्टोरेज टैंक में स्थित लिक्विड मेडिकल ऑक्सीजन को गैसीय ऑक्सीजन में कन्वर्ट कर पाइप के माध्यम से मरीजों के बेडस् तक पहुंचाया जाता है। इसी क्रम में अस्पताल के विभिन्न वार्डस् में ऑक्सीजन पाइप लाइन बिछाने का कार्य भी द्रुत गति से जारी है। वर्तमान में 560 बेडस् में ऑक्सीजन पाइप बिछा दिया गया है और शेष 300 बेड्स में पाइप बिछाने का कार्य प्रगति पर है। इसे जुलाई, 2021 तक पूर्ण कर दिया जाएगा। प्राथमिकता के तौर पर सबसे पहले शिशुरोग विभाग के वार्ड्स की पाइपिंग की गई है।

Leave a Reply