Big News: महादेव ऐप ऑपरेट कराने वाला यश शर्मा गिरफ्तार, स्टूडेंट्स को किडनेप करके भेज दिया था बिहार, ऐसे चढ़ा पुलिस के हत्थे

cg prime news

@Dakshi sahu Rao

CG Prime News@भिलाई. महादेव ऐप मामले में भिलाई पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। जामुल पुलिस ने महादेव ऐप ऑपरेट करने स्टूडेंट्स की किडनेपिंग मामले में फरार एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी पांच महीने से दिल्ली, मुंबई घूम रहा था। पुलिस ने आरोपी यश शर्मा के खिलाफ धारा 363 के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्रवाई की।

जामुल थाना टीआई केशव कोसले ने बताया किराए पर मकान लेकर पढ़ाई करने वाले छात्र कैवल्य ने इस पूरे मामले की शिकायत में आरोप लगाया कि कोहका साकेत नगर निवासी विक्की शर्मा और बलबीर सिंह उर्फ बंटी पर महादेव ऐप का संचालन करते है। उसने बताया कि बलबीर सिंह और विक्की शर्मा ने कैवल्य और उसके दो अन्य साथियों को बिहार भेज दिया था। जहां उनसे महादेव ऐप की आईडी को ऑपरेट कराया जाता था। वहां तीनों किसी तरह से भाग कर भिलाई आ गए। विक्की शर्मा और बलबीर ने उन्हें मिलने बुलाकर बंधक बनाया। अपनी कार में बैठाकर ले गए। जहां उनके साथ मारपीट की। इस मामले में पुलिस ने आरोपी विक्की शर्मा के बेटे यश शर्मा को गिरफ्तार किया है। वहीं आरोपी विक्की शर्मा और बलबीर सिंह फरार है। उनकी तलाश की जा रही है।

जमानत पर विक्की शर्मा की बेटी

टीआई ने बताया कि विक्की शर्मा की बेटी डॉली शर्मा को कोर्ट ने जमानत पर रिहा कर दिया। है। इस मामले में अन्य आरोपियों को गिरफ्तार करने की कवायद जारी है। जल्द ही आरोपी पुलिस की कस्टडी में होंगे।