@Dakshi sahu Rao
CG Prime News@भिलाई. भिलाई नगर निगम राज्य का पहला ऐसा निगम बन गया है जहां कम्प्रेस्ड बायो गैस प्लांट की स्थापना होगी। सोमवार को भिलाई नगर निगम के साथ दुर्ग जिले के लिए ऐतिहासिक दिन रहा। नगरीय ठोस अपशिष्ट से कम्प्रेस्ड बायो गैस प्लांट स्थापना का एग्रीमेंट हस्ताक्षर हुआ है। इसमें नगर पालिक निगम भिलाई, सीबीडीए और भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड के मध्य कन्सेशन एग्रीमेंट का निष्पादन हुआ है। जिसमें नगर पालिक निगम भिलाई, दुर्ग, रिसाली, भिलाई-चरोदा के यहां से निकलने वाले गीले कचरे को संबंधित एजेंसी को पहुंचा कर दी जाएगी। जहां पर इसके माध्यम से संबंधित एजेंसी द्वारा कम्प्रेस्ड बायो गैस उत्पत्ति की जाएगी।
कलेक्टर बोली मील का पत्थर साबित होगा
छत्तीसगढ़ बायो फ्यूल विकास प्राधिकरण द्वारा निरंतर प्रयास के फलस्वरूप भारत सरकार के उपक्रम भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड के मध्य ऐतिहासिक एमओयू का हस्ताक्षर किया गया है। जिसमें कलेक्टर रिचा प्रकाश चौधरी के उपस्थिति में नगर निगम भिलाई के आयुक्त बजरंग दुबे और संबंधित एजेंसी के मध्य कम्प्रेस्ड बायो गैस उत्पादन करने हेतु मूर्त रूप दिया गया है।
इसके पूर्व दिनांक 13 मार्च को मुख्यमंत्री विष्णु देव साय, उपमुख्यमंत्री अरूण साव की उपस्थिति में नगर निगम रायपुर, भिलाई सीबीडीए और बीपीसीएल के मध्य कम्पोस्ट बायो गैस संयंत्रों के स्थापना हेतु त्रिपक्षीय एमओयू निष्पादित किया गया था। सोमवार को नगर पालिक निगम भिलाई सीबीडीए एवं भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड के मध्य त्रिपक्षीय कन्सेशन एग्रीमेंट हस्ताक्षर किया गया। इस एग्रीमेंट के तहत नगर निगम भिलाई के अंतर्गत टेंचिंग ग्राउंड जामुल में बीपीसीएल द्वारा स्वयं निवेश से सीबीजे संयंत्र का स्थापना किया जाएगीा। नगर निगम भिलाई , दुर्ग, रिसाली, भिलाई-चरोदा नगर निगमों से 150 मीट्रिक टन प्रतिदिन नगरीय ठोस अपशिष्ट गीले कचरे का उपयोग करके जैव ईंधन उत्पादन किया जाएगा।
राज्य का पहला निगम भिलाई
दुर्ग कलेक्टर ने कहा कि दुर्ग जिला छत्तीसगढ़ राज्य का पहला जिला है, जहां पहले इस प्रकार का एग्रीमेंट हो रहा है। यह सभी नगर निगम के लिए के लिए मील का पत्थर साबित होगा। नगर निगम भिलाई बहुत भाग्यशाली है जो इस एग्रीमेंट का माध्यम बन रहा है। आयुक्त दुबे द्वारा बहुत ही सराहनीय कार्य किया गया बहुत कम समय में इस एग्रीमेंट को मूर्त रूप दे पाए। इस दौरान वैशाली नगर विधायक रिकेश सेन, महापौर नीरज पाल ने खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि नगर निगम भिलाई ने बहुत उपयोगी कार्य कार्य के लिए एग्रीमेंट किया है। जिससे शहर को गीले कचरे से निजात मिलेगी। उसका समुचित उपयोग होगा जो पर्यावरण के लिए बहुत ही लाभदायक होगा ।