CG Prime News @Dakshi sahu Rao
रायपुर. लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election 2024) की तारीखों के ऐलान और आचार संहिता लागू होने से ठीक पहले मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय (CM vishnu deo sai) ने प्रदेश की जनता के लिए पांच बड़ी घोषणाएं की है। मुख्यमंत्री साय ने शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इन पांच बड़ी घोषणाएं की जानकारी दी है।
सीएम ने लिए ये पांच बड़े फैसले
- सरकारी कर्मचारियों के डीए में चार फीसदी तक बढ़ोतरी की है। इस फैसले का लाभ पेंशनरों को भी होगा।
- मुख्यमंत्री साय ने सातवें वेतनमान के एरियर्स के अंतिम किस्त की राशि देने की घोषणा की है।
- सीएम साय ने घोषणा की, कर्मचारियों के समस्याओं के समाधान के लिए समिति का गठन किया जाएगा।
- पंचायत सचिवों को 55 दिनों की हड़ताल का वेतन भुगतान होगा। अर्जित अवकाश में समायोजित हड़ताल अवधि होगी
- पत्रकारों के खिलाफ किए गए कथित झूठे मुकदमों एवं उत्पीडऩ के मामलों में न्याय दिलाने गृह सचिव की अध्यक्षता में कमेटी बनाई जाएगी।

