Chhattisgarh CM की सुरक्षा में बड़ी चूक, पिस्टल लेकर सीएम हाउस में घुसा युवक, फिर जो हुआ…

cm vishnu deo sai

CG Prime News @ रायपुर. छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णुदेव साय की सुरक्षा में बड़ी लापरवाही सामने आई है। एक युवक सीधे पिस्टल लेकर सीएम हाउस में घुस गया था। जिसके बाद सीएम हाउस में हड़कंप मच गया। वो तो गनीमत रही सीएम कक्ष के बाहर रोककर युवक से पिस्टल जब्त की गई। वहीं इस मामले को लेकर तीन सुरक्षाकर्मियों को निलंबित भी कर दिया गया है। बता दें कि शख्स जशपुर का रहने वाला है।

मिली जानकारी के अनुसार यह मामला 25 फरवरी का है। जहां मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से मुलाकात करने युवक आवास पर पिस्टल लेकर पहुंच गया। वीआइपी गाड़ी से आने की वजह से आवास के सुरक्षाकर्मियों ने उस शख्स की चेकिंग नहीं की। सीएम कक्ष के बाहर उसकी चेकिंग की गई। चेकिंग के दौरान ही उस शख्स के पास से एक पिस्टल मिला तो उसे तुरंत रोक दिया गया।

तीन सुरक्षाकर्मी निलंबित
मुख्यमंत्री की सुरक्षा के चूक मामले में आला अधिकारी एक्शन में आए और उन्होंने मामले की गंभीरता को देखते हुए तीन सुरक्षाकर्मियों को निलंबित कर दिया है। अभी और सुरक्षा अधिकारियों पर गाज गिर सकती है। इस मामले को लेकर जांच की जा रही है।