CG Prime News@भिलाई. दुर्ग जिले में डिप्टी सीएम अरूण साव (deputy cm arun sao) की सुरक्षा में बड़ी चूक हुई है। उनके काफिले में एक नीली बत्ती लगी इनोवा गाड़ी घुस आई। पुलिस ने तत्काल गाड़ी रूकवा कर ड्राइवर को हिरासत में लिया। ड्राइवर ने पूछताछ करने पर संतोषप्रद जवाब नहीं दिया। जिसके बाद उतई थाना पुलिस ने ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है। उप मुख्यमंत्री अरुण साव मंगलवार को दुर्ग जिले की जामुल नगर पालिका के कार्यक्रम में पहुंचे थे।
पीछे लगा दी कार
डिप्टी सीएम का काफिल के साथ अचानक एक नीली बत्ती लगी इनोवा कार सीजी 07 सीजे 9968 उनके काफिले के साथ चलने लगी। सूचना पर दुर्ग पुलिस अलर्ट हुई। सुरक्षा ड्यूटी में लगे ट्रैफिक एएसआई राजकुमार दुबे ने इनोवा कार को रोक लिया। ट्रैफिक पुलिस ने ड्राइवर को तत्काल गिरफ्तार कर गाड़ी के साथ नेहरू नगर स्थित ट्रैफिक टावर ले गई। जब ड्राइवर से पूछताछ की गई, तो उसने बताया कि, वो बालोद राजाराव पठार मेले में बुकिंग पर गया था। उसने सोचा की डिप्टी सीएम के काफिले के पीछे जल्दी दुर्ग पहुंच जाएगा, इसलिए अपनी गाड़ी उसके पीछे लगा ली।
नीली बत्ती का किया दुरूपयोग
आरोपी ड्राइवर दया राजपूत (28) निवासी तालपुरी ने बताया कि, गाड़ी नेवई निवासी चंपालाल टंडन की है। यह गाड़ी पहले पुलिस लाइन दुर्ग में लगी थी। एक हफ्ते पहले ही उसे वहां से निकाला गया है। इसलिए वो गाड़ी से नीली बत्ती हटाना भूल गया। बत्ती लगाकर ही मालिक बुकिंग भी करने लगा।
उतई थाना पुलिस ने आरोपी ड्राइवर के खिलाफ अपराध क्रमांक 377/2024 धारा 281, 125 बीएनएस एवं मोटरयान अधिनियम की धारा 108, 177, 184 के तहत् अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया। विवेचना दौरान प्रकरण के आरोपी वाहन क्रमांक सीजी 07 सीजे 9968 के चालक दया सिंह राजपूत उर्फ दयानंद पिता राम अवतार सिंह उम्र 28 वर्ष निवासी तालपुरी पारिजात 113 जे रिसाली थाना नेवई जिला दुर्ग सीजी को 11 दिसंबर को गिरफ्तार कर वैधानिक कार्यवाही की गई।