Big Breaking: पुलिस के घर में घुसे चोर, टेलीविजन और बर्तन पार

CG Prime News@भिलाई. भिलाई नगर थाना में पदस्थ पुलिस कर्मी नागेन्द्र बंछोर के सूने मकाम में चोरी हो गई। चोरों ने घर में रखे थाली, टीवी, होम थियेटर, बॉक्स समेत अन्य सामानों पर हाथ साफ कर दिया। शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ चोरी के तहत प्रकरण दर्ज किया है।

भिलाई-3 थाना पुलिस ने बताया कि भिलाई नगर थाना में पदस्थ नागेन्द्र बंछोर (४८ वर्ष) सेक्टर-6 में निवास करता है। नंदौरी गांव में मकान है। जहां ताला बंद किया है, कोई नहीं रहता था। नागेन्द्र के बड़े भाई उसकी देख-रेख करते है। जब इस बीच में गांव गया और देखा मुख्य दरवाजे का ताला टूटा मिला। अंदर गए तो देखा सभी कमरे के ताले टूटे है। गोदरेज ऑलमारी का लॉकर भी टूटा था। पूरे सामान बिखरे हुए थे। टेलीविजन, होम थियेटर और बर्तन समेत सामान चोरी हो गया, इसकी शिकायत की।

Leave a Reply