Big Breaking: दुर्ग में बंदूक की नोक पर इंडियन बैंक के हेड क्लर्क से 15 लाख रुपए की लूट, उसकी स्कूटर भी ले गए नकाबपोश बदमाश

दुर्ग@CG Prime News. दुर्ग में दिनदहाड़े बैंक का हेड क्लर्क लूट का शिकार हो गया। संतराबाड़ी उजाला भवन के पास इंडियन बैंक से 15 लाख रुपए स्कूटर की डिक्की में रखकर हेड क्लर्क राहुल चौहान निकाला। जैसे ही पोलसायपारा पहुंचा, उसका पीछा कर रहे बाइक सवार तीन नकाबपोश लुटेरों ने गाड़ी अड़ा दिया। पिस्टलनुमा हथियार निकले और राहुल की पसली के लगा दिया। 15 लाख रुपए डिक्की में रखा था। लुटेरे कैशियर की एक्टिवा भी अपने साथ ले गए। दिन दहाड़े लूट की वारदात सूनते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया।

मोहन नगर थाना पुलिस ने बताया कि घटना बुधवार सुबह लगभग 10.10 बजे की है। इंडियन बैंक संतराबाड़ी का कैशियर राहुल चौहान एक्टिवा की डिक्की में 15 लाख रुपए लेकर कसारीडीह ब्रांच में पैसा जमा करने के लिए निकला। इसी बीच रास्ते में लक्ष्मी नारायण मंदिर के पास एक बाइक पर तीन नकाबपोश युवक बंदूक लेकर उतरे और उसकी गाड़ी और पैसा लूटकर फरार हो गए। पूरे क्षेत्र की घेराबंदी करके लुटेरों को ढूंढने का प्रयास किया जा रहा है। बैंक कर्मी से भी इस मामले में पूछताछ की जा रही है। जल्द ही तीनों लुटेरे पकड़े जाएंगे।

सीसीटीवी कैमरे में कैद हुए आरोपी

बैंके कैशियर से 15 लाख रुपए और गाड़ी लूटने वाले तीनों आरोपी सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गए हैं। मोहन नगर थाना टीआई जितेंद्र वर्मा ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज में एक्टिवा में सवार बैंक कर्मी आगे जाता हुआ और उसके पीछे एक बाइक में सवार तीन युवक मुंह में कपड़ा बांधे हुए नजर आ रहे हैं।