CG Prime News@ भिलाई. छत्तीसगढ़ के भिलाई 3 में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के घर ED ने सोमवार सुबह छापा मारा है। मिली जानकारी के अनुसार पूर्व CM बघेल के बेटे चैतन्य बघेल के नाम से वारंट जारी करते हुए ED की टीम छापा मारने पहुंची है।
मिली जानकारी के अनुसार छत्तीसगढ़ शराब घोटाला केस, कोयला घोटाला, महादेव सट्टा ऐप, DMF फंड घोटाला केस को लेकर ED की टीम भूपेश बघेल के घर पहुंचने की संभावना जताई जा रही है। जहां उनके बेटे की भी इन घोटालों में संलिप्ता से जुड़े हुए दस्तावेज खंगाल रही है। बता दें ED ने भूपेश बघेल के भिलाई 3 के जिस घर में छापा मारा है वहां पर पूर्व सीएम बघेल और उनके बेटे सपरिवार मौजूद है। ED की टीम दोनों से पूछताछ कर रही है।
ED ने भिलाई के साथ ही छत्तीसगढ़ के 15 जगहों पर सोमवार को एक साथ छापेमार कार्रवाई की है। जिसमें पूर्व सीएम भूपेश बघेल के करीबी भिलाई निवासी संदीप सिंह और अभिषेक के घर भी ED की टीम पहुंची है। सोमवार सुबह 7 बजे ED की टीम भिलाई तीन स्थित पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के घर पहुंची। जहां चैतन्य बघेल के नाम से छापे मार कार्रवाई करते हुए दस्तावेजों की जांच कर रही है। एडी की छापे मार करवाई से कांग्रेस नेताओं में हड़कंप मच गया है।
छत्तीसगढ़ शराब घोटाला केस में पूर्व आबकारी मंत्री व कोंटा विधायक कवासी लखमा को ED ने पहले ही गिरफ्तार कर लिया है। वहीं उनके बेटे हरिश कवासी पर भी ED कार्रवाई कर चुकी है। इस मामले में आबकारी विभाग के पूर्व विशेष सचिव रहे अरुण प्रति त्रिपाठी और तीन अन्य लोगों को हाल ही में सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिली है। ऐसे में पूर्व मुख्यमंत्री के घर ED के छापेमार कार्रवाई से छत्तीसगढ़ की राजनीति में भूचाल आ गया है।
पूर्व मुख्यमंत्री के घर ED की छापेमार कार्रवाई को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं में नाराजगी है। बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता पूर्व मुख्यमंत्री के घर के सामने एकत्रित होकर नारेबाजी कर रहे हैं। वही अप्रिय स्थिति को संभालने के लिए बड़ी संख्या में CRPF और स्थानीय पुलिस की तैनाती की गई है।
