CG Prime News@भिलाई. स्मृति नगर अंतर्गत बीती रात नायब तहसीलदार के घर में सेंधमारी हो गई। चोर बाउंड्री वॉल को फांद कर घर में घुसे। अलमारी में रखी एक लाख नकदी और करीब 5 लाख के आभूषण पर हाथ साफ कर दिया। पुलिस ने मामले में चोरी का प्रकरण दर्ज कर आरोपियों की तलाश कर रही है।

स्मृति नगर चौकी प्रभारी प्रमोद श्रीवास्तव ने बताया कि 6 जुलाई से पुष्पक नगर प्लाट 60/1 निवासी नायब तहसीलदार ज्योत्सना कलिहारी अपने परिवार के साथ बाहर गई थी। वापस जब घर पहुंची। देखा अलमारी का सामान पूरा बिखरा हुआ था। वहीं बैंक पासबुक जरूरी दस्तावेज और आभूषणों के बैग को बेड पर फैला दिया था। अलमारी से करीब 1 लाख नकद और 5 लाख के आभूषण पर हाथ साफ कर दिए।
पॉश इलाके में नहीं रुक रही चोरियां
बता दें नेहरू नगर, स्मृति नगर और हरी नगर पर हमेशा चोरों की निगाह रहती है। पिछले दिनों बांग्लादेश से चोरों का गिरोह आया था। पॉस इलाके में हाथ साफ कर निकल गए। हालांकि तात्कालीन एसपी ने मामले को गंभीरता दिखाते हुए टीम गठित की। पुलिस ने आरोपियों को कोलकाता से गिरफ्तार करने में सफल रही।



