भिलाई@CG Prime News. दुर्ग जिले में डीआरआई ( डायरेक्टोरेट ऑफ रेवेन्यू इंटेलिजेंस) का छापा पडऩे से हड़कंप मच गया है। डीआरआई की टीम ने गुरुवार सुबह करीब 6 दुर्ग के सराफा व्यापारी के ज्वेलरी दुकान और घर पर छापा मारा है। डीआरआई की टीम भिलाई के सुपेला आकाशगंगा स्थित सहेली ज्वेलर्स शॉप पर सुबह लगभग 8 बजे पहुंची और छापेमार कार्रवाई की। इसके बाद एक दूसरी टीम ने सहेली ज्वेलर्स के संचालक के दुर्ग स्थित घर पर दबिश दी। जहां डायरेक्टोरेट ऑफ रेवेन्यू इंटेलिजेंस की 60 सदस्यीय टीम दस्तावेज खंगाल रही है। इस मामले में डीआरआई की ओर से अभी तक कोई अधिकृत बयान जारी नहीं किया गया है।
एक साल पहले चेंबर ऑफ कॉमर्स के प्रदेश उपाध्यक्ष के घर मारा था छापा
डायरेक्टोरेट ऑफ रेवेन्यू इंटेलिजेंस (डीआरआई) की टीम ने मई 2021 यानी एक साल दुर्ग के सराफा व्यापारी और चेंबर ऑफ कॉमर्स के प्रदेश उपाध्यक्ष प्रकाश सांखला के घर पर छापा मारा था। डीआरआई की टीम उन्हें घर से उठाकर पूछताछ के लिए अपने साथ ले गई थी। वहीं प्रकाश सांखला के भतीजे नितिन सांखला को रातभर दुर्ग कोतवाली में बैठाकर करीब 26 घंटे तक पूछताछ की गई थी।
दस्तावेज उठाकर ले गई थी टीम
सांखला के परिजनों के मुताबिक रायपुर डीआरआई की टीम साथ में एक प्रिंटर मशीन, 64.95 लाख रुपए नकद, डेढ़ किलो सोना, इनकम टैक्स रिर्टन की फाइल और कुछ अन्य महत्वपूर्ण दस्तावेज उठाकर ले गई थी। परिजनों ने बताया था कि डीआरआई की टीम तस्करी के चक्कर में छापा मारा था। उन्हें सारे दस्तावेज दिखाए गए थे।