Big Breaking : छत्तीसगढ़ राज्य से बाहर जाने के लिए ई-पास की अनिवार्यता को खत्म

भिलाई.CG Prime News. छत्तीसगढ़ सरकार ने किसी भी जिले या राज्य से बाहर जाने के लिए ई-पास की अनिवार्यता को खत्म कर दिया है। अब कोई भी व्यक्ति राज्य से बाहर बिना की अनुमति के जा सकेगा। प्रशासन ने आदेश जारी कर दिया है।सरकार ने कहा है कि कोरोना संक्रमण काल में हर किसी को जागरूक होने की जरूरत है। लोग इसके प्रति जागरूक होंगे तो निश्चित तौर पर हम इस कोरोना महामारी से बच पाएंगे।

छत्तीसगढ़ शासन सामान्य प्रशासन विभाग के सचिव डॉ. कमलप्रीत ने इस संबंध में आदेश जारी किया है। आदेश में लिखा गया है कि अब अंतरराष्ट्रीय और राज्य के भीतर आवागमन के लिए ई-पास की अनिवार्यता नहीं होगी। कोरोना संक्रमण काल में कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग के लिए अब स्वैच्छिक रूप से ई-पास का उपयोग किया जा सकेगा। स्वैच्छिक ईपास से कोरोना संक्रमण होने से संबंधित व्यक्ति की ट्रैवल हिस्ट्री पता की जा सकेगी। सरकार के पास पूरी जानकारी होने से संबंधित आदमी कहां गया है पता चल पाएगा। सरकार ने आदेश जारी करते हुए कहा है कि पुलिस या अन्य चेकिंग के दौरान यदि अन्य राज्य से आने वाले या यहां के व्यक्ति दूसरे राज्य जाने के लिए पास नहीं रखते तो उनको किसी भी प्रकार से कार्यवाही ना करें, अनुरोध किया जाए कि वह ईपास का स्वैच्छिक उपयोग करें। इसके साथ ही शासन ने यह भी स्पष्ट किया है कि ई-पास पास के लिए स्वैच्छिक अप्लाई करने पर वह तुरंत जारी कर दिया जाएगा। उसमें आपको किसी प्रकार की देरी नहीं होगी।

Leave a Reply