@Dakshi sahu Rao
CG Prime News@भिलाई. दुर्ग पुलिस को अभियान एक युद्ध नशे के विरूद्ध के तहत सोमवार को बड़ी कामयाबी मिली है। पुलिस ने नेवई डेम इमली पेड़ के नीचे दो व्यक्ति को कपड़े के थैला में नशीली गोली विक्रय करते हुए पकड़ा है। नेवई थाना प्रभारी ने बताया कि हमराह स्टाफ को देखकर दोनों युवक भागने लगे थे। जिन्हें घेराबंदी करके पकड़ा गया। आरोपियों के कब्जे से 9776 रुपए का 1504 नग स्पास टे्रशन प्लस टेबलेट बरामद किया गया है। पुलिस ने आरोपी अमन निषाद, पिता सुरेन्द्र निषाद, उम्र 20 साल निवासी शिव पारा स्टेशन मरोदा और हुकेश कुमार उर्फ हुक्कू, पिता डेरहा राम साहू, उम्र 25 साल निवासी स्टेशन मरोदा बजरंग पारा को गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने बताया कि हुकेष उर्फ हुक्कू साहू के कब्जे से दो कपड़े के थैला में 1504 कैप्सूल एवं अमन निषाद के कब्जे से आर 15 बाइक जब्त किया गया है। मौके पर उपस्थित लोगों ने कैप्सूल को ट्रामाडोल युक्त नशीली होना बताया। संदेहियों से उक्त कैप्सूल रखने के संबंध में वैध दस्तावेज व लायसेंस पेश करने कहा गया जो कोई कागजात नहीं होना लिखकर दिया है।
आरोपी का कृत्य धारा 8, 21(सी) एनडीपीएस एकट का घटित करना पाये जाने से मौके पर देहाती नालसी कायम कर हमराह स्टाफ, गवाहन माल मुल्जिम के थाना आकर असल नंबरी अपराध कायम किया गया। पुलिस ने दोनों आरोपियों को एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा जाता है। इस कार्रवाई में निरीक्षक आनंद शुक्ला, औषधि निरीक्षक ब्रजराज सिंह, सउनि कृष्णा लाल नेताम, सउनि रामचंद कंवर, प्रआर राजेश देवांगन, आरक्षक रवि बिसाई, चंदन भास्कर, लोकेश दिवाकर का सराहनीय योगदान रहा।
