Bhilai News: पत्नी से झगड़ा हुआ तो पंखे पर लटक गया पति, तीन महीने पहले की थी लव मैरिज, पति की लाश देख सदमे में पत्नी

cg prime news

@Dakshi sahu Rao

CG Prime News@भिलाई. दुर्ग जिले के भिलाई में टिंबर के कर्मचारी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मामला कुम्हारी थाना क्षेत्र का है। कुम्हारी थाना प्रभारी जनकराम कुर्रे ने बताया कि मृतक की पहचान धनेश्वर चक्रधारी उर्फ लाला (22 साल) पिता रवि चक्रधारी निवासी श्रृंगारपुर बलौदाबाजार के रूप में हुई है। लाला आशीष शुक्ला की लकड़ी टाल में काम करता था। पत्नी से झगड़ा होने के बाद उसने मंगलवार रात पंखे से लटकर आत्महत्या की है। युवक ने तीन महीने पहले ही लव मैरिज की थी।

पंखे से लटका मिला युवक
मंगलवार रात में उसकी पत्नी ने फोन पर सूचना दी कि उसने अपने कमरे में फांसी लगा ली है। पुलिस की टीम मौके पर पहुंची तो देखा कि वो पंखे से लटका हुआ है। पुलिस ने शव को नीचे उतारा और पंचनामा कार्रवाई के बाद उसे पोस्टमॉर्टम के लिए लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल सुपेला भेज दिया।

तीन महीने पहले की थी शादी
लाला काफी दिनों से शुक्ला लकड़ी टाल में रहता था। इसी दौरान उसने कुम्हारी की एक लड़की से प्यार किया। जुलाई 2024 में दोनों ने लव मैरिज कर ली। लाला अपनी पत्नी के साथ टिंबर में मिले क्वार्टर में ही रहता था।