भिलाई में गोलीकांड के आरोपी ने किया था BSP के 18 अनफिट क्वार्टर में कब्जा, किराए पर देकर कमा रहा था लाखों, अब चला बुलडोजर

cg prime news

@Dakshi sahu Rao

CG Prime News@भिलाई. भिलाई में सरेआम सड़क पर बाइक सवार युवकों पर गोली चलाने वाले हिस्ट्रीशीटर बदमाश अमित जोश ने Bhilai steel plant के कंडम क्वार्टरों को अपनी आय का जरिया बना लिया था। शुक्रवार को भिलाई स्टील प्लांट (BSP) के इंफोर्समेंट डिपार्टमेंट ने उसके घर के साथ ही तीन मंजिला बिल्डिंग पर बुलडोजर चला दिया। इस दौरान भारी संख्या में पुलिस बल तैनात रही। वहीं अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए तीन थानों के थानेदार भी मौके पर मौजूद रहे। भिलाई में यह पहला मामला है जब किसी आरोपी के घर पर बुलडोजर एक्शन किया गया है। गोलीकांड का आरोपी अमित जोश वारदात के बाद से फरार है। उसने सेक्टर 6, स्ट्रीट 31 में बीएसपी के अनफिट बिल्डिंग में अपने घर के साथ ही पूरे बिल्डिंग पर अवैध कब्जा कर लिया था।

वसूल रहा था किराया
बीएसपी की इंफोर्समेंट डिपार्टमेंट की टीम ने बताया कि आरोपी अमित जोश 18 से ज्यादा क्वार्टरों पर अवैध कब्जा कर लिया था। जहां से वह किराया वसूल रहा था। प्रत्येक किराएदार से 18 से 20 हजार रुपए सालाना ले रहा था। इस कार्रवाई के माध्यम से बीएसपी और पुलिस विभाग ने आरोपियों के आतंक और अवैध वसूली को खत्म करने की कोशिश की है।

cg prime news
भिलाई में गोलीकांड के आरोपी ने किया था BSP के 18 अनफिट क्वार्टर में कब्जा, किराए पर देकर कमा रहा था लाखों, अब चला बुलडोजर

आरोपी के खिलाफ दुर्ग में 49 मामले दर्ज
भिलाई के निगरानीशुदा गुंडा बदमाश अमित जोश के खिलाफ दुर्ग में 49 मामले दर्ज है। जिनमें से मारपीट, चोरी और अवैध वसूली जैसे 25 मामले भिलाई के कोतवाली थाने में दर्ज है। अमित जोश ने दो दिन पहले ही टाउनशिप के ग्लोब चौक में रात डेढ़ बजे फायरिंग की वारदात को अंजाम दिया था। घटना में विश्रामपुर निवासी सुनील यादव के कलाई और आदित्य सिंह के पेट में गोली लगी थी। जिससे दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। उनका अस्पताल में इलाज चल रहा है।

होगी जिला बदर की कार्रवाई
गोलीकांड में घायलों का इलाज रायपुर के अस्पताल में चल रहा है। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर दो आरोपी यशवंत नायडू और अंकुर शर्मा को गिरफ्तार कर न्यायालय के आदेश पर जेल भेज दिया है। मुख्य आरोपी अमित जोश और सागर बाग उर्फ डागी अभी भी फरार है। पुलिस ने अमित जोश को जिला बदर करने कलेक्टर को पत्र लिखा है।