न्यायिक रिमांड पर भेजा गया जेल
CG Prime News@भिलाई. वैशाली नगर पुलिस ने आरोपी अंकित अहिरे उर्फ छोटा बाबू को गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक उसने अपने पिता के दोस्त पर चाकू से प्राणघातक हमला किया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 307 के तहत प्रकरण दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया।
वैशाली नगर टीआई ममता अली शर्मा ने बताया कि हाउसिंग बोर्ड निवासी आरोपी अंकित अहिरे उर्फ छोटा बाबू ने पूछताछ की गई। उसने प्राणघातक हमला करना स्वीकार किया। लेकिन जो खुलासा किया वह चौकाने वाला था। प्रार्थी प्रहलाद गुप्ता की उसके पिता से दोस्ती थी। दोस्ती के बीच प्रहलाद ने उसके पिता को शराब पिना सिखा दिया। इसके कारण घर की आर्थिक और पारिवारिक स्थिति खराब हो गई। 11 जनवरी को प्रहलाद गुप्ता ने अंकित को पैसा दिया और शराब लाने के लिए कहा तो अंकित आग बबूला हो गया और चाकू से प्रहलाद गुप्ता पर हमला कर दिया।