बलौदाबाजार पुलिस ने विधायक देवेन्द्र यादव को किया गिरफ्तार, 14 दिन की न्यायिक रिमांड पर भेजा गया जेल

cg prime news

भिलाई नगर सेक्टर-5 से हाइप्रोफाइल ड्रामेबाजी के बाद हुई थी गिरफ्तारी

भिलाई. बलौदाबाजार कलेक्टर और एसपी office में हुई आगजनी, तोड़फोड़ और हिंसा मामले में साजिश रचने के आरोप में भिलाई नगर विधायक देवेन्द्र यादव को बलौदाबाजार पुलिस ने सेक्टर-5 भिलाई नगर से गिरफ्तार कर ले गई। रात में ही सिटी कोतवाली पुलिस ने सीजेएम राजेश खाखा के कोर्ट में पेश किया। 14 दिन की न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया। पहली बार रात को बलौदाबाजार कोर्ट खुला रहा। रातोंरात रायपुर सेंट्रल जेल में शिफ्ट कर दिया गया। कोर्ट के बाहर उनके समर्थकों की भीड़ लगी रहीं। बता दें गिरफ्तारी को लेकर विधायक के बंगले पर दिनभर हाई प्रोफाइल ड्रामा चला। इस बीच शाम 5.30 बजे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।

बलौदाबाजार-भाटापारा जेल

बलौदाबाजार-भाटापारा सिटी कोतवाली पुलिस ने बताया कि बलौदाबाजार नगर में घटित तोड़फोड़ एवं आगजनी की घटना के संबंध में भिलाई नगर विधायक देवेन्द्र यादव आरोपी थे। उन्हें तीन से चार बार समन भेजा गया, लेकिन बहानेबाजी करते रहे कोई जवाब नहीं दिया। तब जाकर शनिवार को आरोपी देवेन्द्र यादव के सेक्टर-5 निवास पर दबिश दी। उस दौरान वे घर पर थे, लेकिन पुलिस के सामने नहीं आए और अपने समर्थकों के साथ पुलिस का सहयोग न कर अपने समर्थकों के साथ बाधा उत्पन्न किया। शासकीय वाहन में चढ़कर ड्रामेबाजी की। आखिर शाम तक गिरफ्तार कर लिया। बलौदाबाजार में तोड़फोड़ एवं आगजनी की घटना में शामिल अब तक 179 आरोपियों की गिरफ्तारी हो गई।

इन धाराओं में हुई गिरफ्तारी

सिटी कोतवाली पुलिस ने बताया कि 10 जून 2024 को बलौदाबाजार में आयोजित धरना प्रदर्शन के दौरान घटित आगजनी एवं तोड़फोड़ की घटना को अंजाम दिया। जिसमें आरोपी भिलाई नगर विधायक देवेन्द्र यादव शामिल थे। 17 अगस्त को देवेन्द्र को गिरफ्तार किया। आरोपी के खिलाफ धारा 153A,501(1), 505(1)(B),501(1)(C),109, 120बी, 147, 148, 149,186, 353, 332, 333, 307, 435, 436, 341, 427 और 3, 4 सार्वजनिक संपत्ति क्षति निवारण अधिनियम 1984 के तहत कार्रवाई की।

सरकार और पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर की गई नारेबाजी

पुलिस ने उन्हें तत्काल हिरासत में ले लिया और कार में बैठाने का प्रयास किया इसी दौरान विधायक देवेंद्र यादव वाहन की छत पर चढ़कर संविधान की किताब को लेकर सफेद रंग के झंडे को लहराने लगे और अपने समर्थकों को छाती पीट कर अपना आक्रोश जताया। समर्थकों ने कार पर लात और मुक्का से प्रहार कर कांच तोड़ दिए। बलौदाबाजार पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद देवेंद्र यादव को हिरासत में लिया। उनके समर्थकों ने पुलिस से धक्का मुक्की की। इसके बावजूद पुलिस उनके समर्थकों के बीच से बलौदाबाजार लेकर रवाना हो गई। देवेंद्र यादव के बड़े भाई धर्मेंद्र यादव और उनके समर्थक साथ में बलौदाबाजार गए थे।