चाकू और तवा से हमला कर उतारा मौत के घाट

पुरानी रंजिश को लेकर हुआ विवाग

CG Prime News@भिलाई. लिटिया चौकी के अंतर्गत पुरानी रंजिश को लेकर दो भाइयों ने मिलकर इशेन्द्र साहू पर चाकू और तवा से प्राणघातक हमला कर दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने आरोपी दोनों भाइयों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 302 के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्रवाई की।

बोरी थाना प्रभारी पुष्पेंद्र भट्ट ने बताया कि घटना चीचा गांव की घटना है। इशेन्द्र साहू पिता श्याम लाल साहू (23 वर्षा) से आरोपी लक्ष्य कुमार साहू पिता कोमल प्रसाद साहू (19 वर्ष) की पुरानी रंजिश थी। लक्ष्य ने अपने भाई लक्की साहू (20 वर्ष) के साथ मिलकर इशेन्द्र से विवाद कर लिया। विवाद में चाकू और तावा से मारकर इशेन्द्र की हत्या कर दी। मामले में दोनों आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।