ASP अभिषेक माहेश्वरी के घर CBI का छापा, पूर्व CM बोले-पं. प्रदीप मिश्रा से पूछो सौरभ चंद्राकर से क्या कनेक्शन

CG PRIME NEWS

CG Prime News@भिलाई. महादेव सट्टा ऐप केस (Mahadev book app) में सीबीआई (CBI) ने दूसरे दिन भी छत्तीसगढ़ में छापेमार कार्रवाई की है। सीबीआई की टीम गुरुवार को ASP अभिषेक माहेश्वरी के घर पहुंची है। मिली जानकारी के अनुसार सीबीआई की टीम ने एएसपी माहेश्वरी के राजनांदगांव और डोंगरगांव घर पर छापेमारी की है। 2 गाडिय़ों में टीम पहुंची थी। ASP पर बड़े अधिकारियों तक रकम पहुंचाने का आरोप है।

CG PRIME NEWS
ASP अभिषेक माहेश्वरी के घर CBI का छापा, पूर्व CM बोले-पं. प्रदीप मिश्रा से पूछो सौरभ चंद्राकर से क्या कनेक्शन

पूर्व सीएम भूपेश बोले- पं. प्रदीप मिश्रा से पूछो सौरभ से क्या कनेक्शन

सीबीआई की रेड के बाद पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी आने वाले हैं। उनके भाषण का कंटेंट बनाने के लिए छापेमारी की गई है। सीबीआई की टीम 3 मोबाइल फोन लेकर गई है। सीएम साय के क्षेत्र में प्रदीप मिश्रा (Pandit pradeep mishra) कथा कर रहे हैं। सीबीआई के अधिकारी पंडित प्रदीप मिश्रा से पूछे कि उनका सौरभ चंद्राकर से क्या कनेक्शन है।

कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने किया हंगामा

भूपेश बघेल के घर से रेड के बाद सीबीआई की टीम 3 गाडिय़ों में निकली। साथ में डिजिटल और कागजी दस्तावेजों को लाल कपड़े में बांधकर ले गई। इस दौरान कांग्रेस के नेता और कार्यकर्ताओं ने गाडिय़ों को रोकने की कोशिश की और जमकर हंगामा किया। विधायक देवेंद्र यादव के घर से भी प्रदर्शन के बीच सीबीआई की गाडिय़ां निकली।

पहली बार पुलिस पर कसा शिकंजा

महादेव सट्टा ऐप मामले में अब राजनेताओं के अलावा पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी भी जांच की जद में आ गए हैं। छत्तीसगढ़ में पहली बार एक साथ चार आईपीएस सहित छह पुलिस अधिकारियों के घर पर सीबीआई ने छापा मारा है। इससे पहले पुलिस अधिकारियों पर ऐसे छापेमार कार्रवाई छत्तीसगढ़ के इतिहास में कभी नहीं हुई है। जिसके चलते पुलिस महकमे में खलबली मच गई है। बुधवार को सीबीआई ने छत्तीसगढ़ के अलावा 4 राज्यों में 60 ठिकानों पर छापा मारा है। जहां सीबीआई के अधिकारियों ने जांच पड़ताल की थी। वहीं रायपुर, दुर्ग-भिलाई में सीबीआई की दस टीमों ने एक साथ छापा मारा था।

इन पुलिस अधिकारियों के घर पर पड़ा छापा

सीबीआई ने महादेव बुक ऐप मामले में छत्तीसगढ़ पुलिस के वरिष्ठ आईपीएस डॉ. आनंद छाबड़ा, आईपीएस आरिफ शेख, आईपीएस डॉ. अभिषेक पल्लव, आईपीएस प्रशांत अग्रवाल, एएसपी अभिषेक माहेश्वरी और एएसपी संजय धु्रव के घर में छापा मारा था। जिसमें सबसे ज्यादा चर्चा आईपीएस डॉ. अभिषेक पल्लव की हो रही है। दुर्ग एसपी रहते हुए उनके आरोपियों के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस में इंट्रोगेशन सोशल मीडिया पर काफी वायरल रहता था। जिसके चलते पूर्व सीएम भूपेश बघेल भी उनकी तारीफ कर चुके थे। अधिकारियों के अलावा सीबीआई ने तीन कांस्टेबल, दो हेड कांस्टेबल के घर पर भी छापा मारा था।