– पाॅवर कंपनी के चेयरमेन अंकित आनंद ने ली अधिकारियों की समीक्षा बैठक
दुर्ग@CG Prime News. छत्तीसगढ़ स्टेट पाॅवर कंपनी के चेयरमेन(अध्यक्ष) अंकित आनंद ने दुर्ग क्षेत्र के रायपुर नाका स्थित क्षेत्रीय मुख्यालय के सभाकक्ष में अधिकारियों की समीक्षा बैठक ली। साथ में छत्तीसगढ़ स्टेट पाॅवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड के एमडी (प्रबंध निदेशक) हर्ष गौतम भी उपस्थित हुए। उन्होंने विभागीय कार्यों की प्रगति की विस्तार पूर्वक समीक्षा की। उन्होंने कहा कि उपभोक्ताओं को गुणवत्तापूर्ण एवं निर्बाध विद्युत सुविधाएं मुहैया कराना पाॅवर कंपनी का लक्ष्य है।
बैठक में छत्तीसगढ़ स्टेट पाॅवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड दुर्ग क्षेत्र के कार्यपालक निदेशक संजय पटेल, अति.मुख्य अभियंता एचके मेश्राम, अधीक्षण अभियंता द्वय श्री एसआर बांधे एवं एके गौराहा तथा दुर्ग क्षेत्र के समस्त कार्यपालन अभियंता उपस्थित हुए।
चेयरमेन ने स्पाॅट बीलिंग, फोटो स्पाॅट बीलिंग, मीटर रीडिंग, सिंचाई पंपों के विद्युतीकरण, एसटीएन, ट्रांसफार्मर एवं सबस्टेशन मेंटेनेंस, एचटी एवं एलटी कनेक्शन, राजस्व एवं लाईन लाॅस आदि कार्यों की संभागवार समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों को खराब एवं फेल ट्रांसफार्मरों तथा स्टाप डिफेक्टिव मीटरों को जल्द से जल्द बदलने के निर्देष दिए। उन्होंने अधिकारियों से उपभोक्ताओं की समस्या का त्वरित समाधान करते हुए तुरंत प्रतिक्रिया देने की बात कही। उन्होंने वितरण हानि को कम करने के लिए योजना बनाकर कार्य करने, वितरण केंद्रों में उपभोक्ताओं की समस्याओं की नियमित माॅनिटरिंग करने, नया सर्विस कनेक्षन समय पर उपलब्ध कराने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया।
33व 11केवी फीडर की नियमित मेंटेनेंस का रखा जाए ध्यान, डिफेक्टिव मीटरों की होगी जांच
अंकित आनंद ने अधिकारियों को समझाइस देते हुए कहा कि 33 एवं 11 केवी फीडर का समय-समय पर नियमित रुप से मेंटेनेंस होना चाहिए, जिससे बिजली व्यवधान में कमी आएगी। सबस्टेशन ऑपरेटर की ट्रेनिंग एवं माॅनिटरिंग लगातार किया जाना सुनिश्चित करें। महिने में एक बार सभी सबस्टेशनों का विजिट कर सबस्टेशनों की साफ-सफाई का ध्यान रखें। उन्होंने वितरण ट्रांसफार्मर के खुले बाक्स को बंद करवाने, लाइन ट्रिपिंग की समस्या वाले फीडर में योजना बनाकर कार्य करने की बात कही। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि आवश्यकता पड़ने पर लंबी दूरी के फीडरों को सेपरेट कर छोटा करें या नया फीडर बनाये जिससे फीडर पर लोड कम पड़ेगा और विद्युत व्यवधान कम होगा, फाॅल्ट खोजना भी आसान होगा। उन्होंने अधिकारियों को विद्युतीय उपकरणों को आकाशीय बिजली से बचाने के लिए लाइटनिंग अरेस्टर (तड़ित चालक) का उपयोग करने की सलाह दी। मीटर रीडिंग सही तरीके से सहीं समय पर की जानी चाहिए। उन्होंने डिफेक्टिव मीटरों की जांच करवाने के निर्देष दिए।
हर छोटी-छोटी विद्युत समस्याओं को लेकर शटडाउन करना जरुरी नहीं
एमडी हर्ष गौतम ने बताया कि अपने-अपने क्षेत्रों के कार्यों की सतत माॅनिटरिंग करें। हर छोटी-छोटी विद्युत समस्याओं के लिए शटडाउन ना करें, शिकायत अपने आप कम हो जाएगी। ग्रामीण क्षेत्रों की विद्युत संबंधी समस्याओं की सूचना विभाग को तुरंत मिल जाए, ऐसी व्यवस्था सुनिश्चित करें। उन्होंने जीर्ण-शीर्ण तारों को बदलने की सलाह दी, जिससे विद्युत व्यवधानों में कमी आएगी। सभी कनिष्ठ अभियंताओं को फील्ड में जाकर उपभोक्ताओं से संवाद करना चाहिए जिससे कि उनकी समस्याओं से विभाग अवगत हों सके और विभाग के उचित प्रतिक्रिया से उपभोक्ता संतुष्ट हो सके। चेयरमेंन एवं प्रबंध निदेशक गौतम ने अधिकारियों से उनकी समस्याएं सुनी और निराकरण के उपाय भी सुझाए। अधिकारियों को अच्छे कार्यों के लिए बधाई देते हुए प्रोत्साहित भी किया।