अम्बिकापुर। Ambikapur airport अंबिकापुर के मां महामाया एयरपोर्ट का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे। यह कार्यक्रम वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए 20 अक्टूबर को होगा। विमानन मंत्रालय ने इसके लिए अधिसूचना जारी करते हुए राज्य सरकार को तैयारियां कराने को कहा है। काफी लंबे समय से अंबिकापुर एयरपोर्ट उद्घाटन को लेकर तारीखें मिल रही थी, लेकिन हर बार अलग-अलग कारणों से इसमें विलंब हो रहा था। अब आखिरकार एयरपोर्ट उद्घाटन को लेकर फाइनल तिथि की घोषणा हो गई है।
Ambikapur airport दोपहर 3 बजे उद्घाटन
नागर विमानन विभाग मंत्री राममोहन नायडू किंजरापु ने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय को पत्र भेजा है। जिसमें 20 अक्टूबर को रीवा, सारसवा और अम्बिकापुर एयरपोर्ट का उद्घाटन की जानकारी दी गई है। पीएम मोदी वाराणसी, आगरा, दरभंगा व बरडोगरा में नए टर्मिनल बिल्डिंग की आधारशिला भी रखेंगे। स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट रायपुर के डायरेक्टर डॉ. एसडी शर्मा ने उद्घाटन की तैयारियों Ambikapur airport को लेकर जिला प्रशासन को मेल भेजा है। इसके अनुसार 20 अक्टूबर की दोपहर 3 बजे उद्घाटन का समय मिला है।
इस तरह होंगे कार्यक्रम
ई-मेल में इस बात का जिक्र किया गया है कि उद्घाटन का मुख्य कार्यक्रम वाराणसी एयरपोर्ट पर 20 अक्टूबर की दोपहर होगा। अंबिकापुर एयरपोर्ट को इस कार्यक्रम में वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से जुडऩे कहा गया है। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग वॉल का साइज 16*9 के अनुपात में होगा। वहीं अंबिकापुर एयरपोर्ट प्रबंधन को यहां की पूरी तैयारियां दोपहर 2.50 बजे तक पूर्ण करने के निर्देश दिए गए हैं।
17 सितंबर को किया गया था ट्रायल
दरिमा स्थित मां महामाया एयरपोर्ट से हवाई सेवा शुरू करने के लिए 17 सितंबर को डीजीसीए की अनुमति के बाद एलायंस एयर ने 72 सीटर प्लेन उतारकर ट्रायल किया था। इसके बाद से उद्घाटन के लिए संभावित तिथि तय की जा रही है। पहली बार 26 सितंबर को संभावित तिथि सामने आई थी। इसके बाद 21 अक्टूबर को बताया गया था। अब 20 अक्टूबर की तिथि निर्धारित की गई है। 20 अक्टूूबर को उद्घाटन को लेकर स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट रायपुर के डायरेक्टर द्वारा जिला प्रशासन को मेल भी भेजा गया है।

