आरक्षक के घर से एके-47 रायफल, 90 जिंदा कारतूस और जेवर चोरी करने वाले 2 आरोपी गिरफ्तार

अंबिकापुर। शहर के गांधीनगर निवासी आरक्षक के सूने मकान से एके-47 रायफल के अलावा 90 जिंदा कारतूस और जेवर चोरी करने वाले 2 आरोपियों को पुलिस ने गांधीनगर से ही गिरफ्तार कर लिया है। उनके पास से चोरी की राइफल, कारतूस समेत अन्य सामान बरामद किए गए हैं। पुलिस दोनों को गांधीनगर थाने ले गई है, उनसे पूछताछ जारी है।

शहर के गांधीनगर वार्ड क्रमांक 3 डेयरी फॉर्म मोड़ निवासी आशीष तिर्की आरक्षक है। उसकी पदस्थापना फिलहाल बलरामपुर जिला पंचायत सीईओ के गनमैन की रूप में है। मंगलवार को वह बलरामपुर से घर आया था।

इस दौरान उसने उसे आवंटित एके-47 रायफल व 90 जिंदा कारतूस (AK-47 stolen case) घर में छोड़ रखा था। मंगलवार को ही वह अपने परिजनों के साथ अपने गृहग्राम जशपुर जिला चला गया था। वहां से बुधवार की रात लौटा तो देखा कि घर का ताला खुला हुआ है।

AK-47 stolen case

भीतर जाकर देखा तो एके-47 रायफल व 90 कारतूस, कैश तथा सोने-चांदी के जेवर (AK-47 rifle theft) गायब हैं। रात में ही आरक्षक ने मामले की सूचना गांधीनगर थाने में दी। सूचना मिलते ही पुलिस महकमे में हडक़ंच मच गया। पुलिस अज्ञात आरोपियों की खोजबीन में जुटी थी।

AK-47 stolen case: 2 आरोपी गिरफ्तार

पुलिस ने आरक्षक के घर से एके-47 रायफल व 90 कारतूस, कैश तथा सोने-चांदी के जेवर चुराने वाले आरोपियों की तलाश में जुटी थी। इसी बीच पुलिस ने 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। दोनों गांधीनगर के ही निवासी है। दोनों नशेड़ी प्रवृति के बताए जा रहे हैं तथा पूर्व में चोरियां कर चुके हैं।

SP और एएसपी पहुंचे गांधीनगर थाना

आरोपियों के पकड़े जाने के बाद शुक्रवार की सुबह एसपी योगेश पटेल और एएसपी अमोलक सिंह ढिल्लो गांधीनगर थाने पहुंचे। आरोपियों से पूछताछ जारी है।