ब्रिज में कार खड़ी करके युवक ने लगाई शिवनाथ में छलांग, सुसाइडल नोट में लिखा-साहब परेशान कर रहे थे, मैं मर रहा हूं…

cg prime news

@Dakshi sahu Rao

CG Prime News@दुर्ग. छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले के शिवनाथ नदी में एक युवक ने ब्रिज से नदी में छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली। युवक का शव सोमवार सुबह नदी से बाहर निकाला गया। युवक की पहचान 48 साल के रविराज रंधावा (48 साल) निवासी दीपक नगर दुर्ग के रूप में हुई है। मामला कोतवाली थाना क्षेत्र के पीपरछेड़ी का है।

सुसाइडल नोट में लिखा परेशान कर रहे
जिस ब्रिज से छलांग लगाकर रविवाज ने खुदकुशी की वहां उसकी कार मिली और सड़क पर एक सुसाइड नोट भी मिला है। जिसमें उसने लिखा है कि हल्दीराम और एसएस फूड प्राइवेट लिमिटेड के साहब परेशान कर रहे थे। उनकी वजह से मैं मर रहा हूं।

पुराना हिसाब बनाया जाए
रविराज रंधावा ने सुसाइड नोट में लिखा है कि आज मैं हल्दीराम के साहब और एसएस फूड प्राइवेट लिमिटेड के मालिक के कारण ये काम करने जा रहा हूं, क्योंकि दोनों ने मेरा हिसाब नहीं बनाया। मेरा आप सबसे अनुरोध है कि मेरा पुराना पूरा हिसाब बनाया जाए और पैसा मेरे परिवार को दिया जाए।

परिवार को न करे परेशान
उसने आगे लिखा कि मेरे परिवार को कोई परेशान ना करे। जो भी पैसा है वो मेरे परिवार के अकाउंट में दिया जाए। उसने यह भी लिखा है कि सुमित, सचिन और जेडएसएम को इसकी जानकारी थी। हालांकि जो सुसाइड नोट मिला है, वह डेट 17 अक्टूबर की लिखी है, जबकि युवक ने सुसाइड 20 अक्टूबर को किया है। पुलिस ने सुसाइड नोट को जब्त कर शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है।

शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा
एसडीआरएफ प्रभारी नागेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि उन्हें रविवार रात 11-12 बजे के बीच सूचना मिली थी कि पीपरछेड़ी ब्रिज के ऊपर एक लावारिश कार खड़ी है। अंधेरा हो जाने के चलते एसडीआरएफ ने अपनी टीम को सोमवार सुबह भेजा।
एसडीआरएफ की टीम वहां पहुंची तो देखा कि कार ब्रिज में खड़ी है। नदी के पानी में किसी का शव दिखाई दे रहा है। इसके बाद टीम ने नदी से शव को बाहर निकाला। इसी दौरान टीम को एनएचआई के अधिकारियों ने सड़क पर पड़ा सुसाइड नोट दिया।