
छत्तीसगढ़ के सरकारी कॉलेजों में असिस्टेंट प्रोफेसर की भर्ती, 700 पदों के लिए जल्द होगा विज्ञापन जारी
CG Prime News@रायपुर. Recruitment of Assistant Professor in Government Colleges of Chhattisgarhछत्तीसगढ़ के उच्च शिक्षा संस्थानों में नौकरी की आस लगाए बैठे बेरोजगारों के लिए अच्छी खबर है। लंबे अरसे बाद छत्तीसगढ़ के सरकारी कॉलेजों में असिस्टेंट प्रोफेसरों के दो हजार से ज्यादा रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी। वित्त विभाग ने 700 पदों के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। इन 700 में से 625 पद असिस्टेंट प्रोफेसरों के हैं।
16 साल में तीसरी बार होगी भर्ती
छत्तीसगढ़ में असिस्टेंट प्रोफेसर की भर्ती पिछले 16 साल में तीन बार निकली है। 2009 में 32 विषयों में लिए वैकेंसी आई थी। तब 878 पद थे। 2014 में 27 विषयों में 966 पदों के लिए भर्ती आई थी। इसी तरह 2019 में 27 विषयों में 1384 पद थे। अब चौथी वैकेंसी के लिए अनुमति मिली है। पिछले तीनों वैकेंसी से इस बार पद कम हैं।
कॉमर्स के लिए सबसे ज्यादा पद रिक्त
उच्च शिक्षा विभाग के मुताबिक क्रीड़ा अधिकारी के लिए 25 और लाइब्रेरियन के 50 पदों पर भर्तियां होंगी। इसमें सबसे ज्यादा करीब 250 पद कॉमर्स के लिए हैं। मैथ्स, इंग्लिश, हिंदी, बॉटनी, जूलॉजी, केमेस्ट्री, फिजिक्स में असिस्टेंट प्रोफेसर के 150 से ज्यादा पद खाली हैं।
इसके साथ ही राजनीति विज्ञान और समाजशास्त्र में 100 से अधिक पद खाली हैं। इसी तरह अर्थशास्त्र समेत कई विभागों के पद खाली हैं। महाविद्यालयों में खाली 700 पदों पर भर्ती से शिक्षा का स्तर सुधरेगा। जल्द ही विज्ञापन जारी होगा।
मंत्री बोले भेजा जाएगा प्रस्ताव
उच्च शिक्षा मंत्री टंकराम वर्मा ने कहा कि प्रदेश में शिक्षकों की भर्ती के लिए मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और वित्त मंत्री ओपी चौधरी से लगातार चर्चा की जा रही थी, अब अनुमति मिल गई है। इसी महीने पीएससी (PSC) को प्रस्ताव भेज दिया जाएगा। उम्मीद है कि जल्द ही विज्ञापन जारी होगा।

