पं. सुंदर लाल शर्मा (मुक्त) विश्वविधालय के पाठ्यक्रमों में प्रवेश 1 दिसंबर से शुरु

CG Prime News@भिलाई. बिलासपुर पं. सुंदरलाल शर्मा (मुक्त) विश्वविधालय के सत्र् दिसंबर-जनवरी 2023 के लिए विभिन्न पाठ्यक्रमों में प्रवेश 1 दिसंबर से शुरु होगा। विद्यार्थी विश्वविधालय की वेबसाइट से अपना ऑनलाइन प्रवेश ले सकते हैं। फीस भी ऑनलाइन जमा करनी होगी।

विश्वविद्यालय द्वारा स्नातक स्तर पर बीए, बीएससी, बीकॉम, बीबीए और बीलिब में विद्यार्थी प्रवेश ले सकते हैं। स्नातकोत्तर स्तर पर एमए अंग्रेजी,  हिन्दी, संस्कृत, समाजशास्त्र, राजनितिशास्त्र व शिक्षा, एम कॉम, एमएसडब्लू और एमएससी (गणित) में भी प्रवेश ले सकते हैं। विश्वविद्यालय द्वारा संचालित पीजी डिप्लोमा इन योग साइॅस, पीजी डिप्लोमा इन गाइडेन्स एण्ड काउन्सलिंग, पीजी डिप्लोमा इन जर्नलिज्म एण्ड मास कम्युनिकेशन, पीजी डिप्लोमा इन लेबर लॉ, पी.जी.डिप्लोमा इन ब्रॉडकास्ट जर्नलिज्म एण्ड न्यूमीडिया, पीजी डिप्लोमा इन एडवर्डटाइजिंग एण्ड पब्लिक रिलेशन तथा साइबर लॉ जैसे रोजगार मूलक स्नातकोत्तर डिप्लोमा के पाठ्यक्रमों में भी प्रवेश ले सकते हैं। क्षेत्रीय समन्वयक डॉ डीएन शर्मा ने बताया कि सभी अध्ययन केन्द्रों में विद्यार्थी मार्गदर्शन प्राप्त कर सकते हैं। पाठ्यक्रमों की विस्तार से जानकारी ले सकते हैं।