अवैध मादक पदार्थ हीरोइन (चिट्टा) के साथ आरोपी धरम सिंह उर्फ धरमा गिरफ्तार

40 हज़ार कीमत का चिट्टा बरामद

रायपुर. कबीर नगर थाना क्षेत्र के हीरापुर (hirapur) टेंगना तालाब के पास पुलिस (police) ने 4.10 ग्राम अवैध मादक पदार्थ हीरोइन (heroen) (चिट्टा) के साथ आरोपी धरम सिंह उर्फ धरमा को गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से 40 हजार रुपए कीमत का चिट्टा बरामद किया गया।

थाना प्रभारी दीपेश जायसवाल ने बताया कि 14 जनवरी को सूचना मिली कि हीरापुर टेंगना तालाब के पास एक व्यक्ति मादक पदार्थ की बिक्री के लिए ग्राहक तलाश रहा है। पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी धरम सिंह उर्फ धरमा को रंगे हाथ पकड़ लिया। पूछताछ में उसने मादक पदार्थ की मौजूदगी स्वीकार की, और पुलिस ने उसके खिलाफ नारकोटिक ड्रग्स और साइकोट्रॉपिक सब्सटेंस (NDPS) एक्ट की धारा 21 के तहत मामला दर्ज किया है।

गिरफ्तार आरोपी: धरम सिंह उर्फ धरमा, पिता निर्मल सिंह, उम्र 48 वर्ष, निवासी LIG-724, 725 वीर सावरकर नगर, हीरापुर, थाना कबीर नगर, रायपुर।

कार्यवाही में शामिल पुलिसकर्मी:
निरीक्षक श्री दीपेश जायसवाल, सउनि. शिवालाल रत्नाकर, आर. 2232 गजेंद्र साहू, आर. 977 दीपक सिंह ठाकुर, आर. 2571 मोसिन खान, आर. 1103 राकेश चंद्राकर।