अपहरण के बाद नाबालिग से बलात्कार, बनारस में पकड़ाया आरोपी


CG Prime News@Bhilai. अपहरण कर नाबालिग के साथ बलात्कार करने के मामले में आरोपी को पुलिस ने बनारस से गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 363, 366, 376 व 4, 6 पाक्सो एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्रवाई की है। पुलिस के मुताबिक आरोपी के खिलाफ पूर्व में प्रकरण दर्ज है।

सीएसपी विश्वदीप त्रिपाठी ने बताया कि एसएसपी राम गोपाल गर्ग के निर्देश पर आपरेशन मुस्कान अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में सुपेला टीआई ने अपने टीम के साथ तलाश शुरु की। 24 अपहृत बालक-बालिकाओं को बरामद किया है। इस ऑपरेशन के बीच 13 वर्ष नाबालिग मिली। आरोपी ने उसका अपहरण कर बनारस उत्तर प्रदेश ले गया था। लक्ष्मी नगर आरोपी शिवम चौहान उर्फ बि_ू (20 वर्ष) टीम ने गिरफ्तार किया। अपहरण के बाद उसके साथ बलात्कार करना स्वीकार किया।