भिलाई के शराब कारोबारी पप्पू ढिल्लन और विजय भाटिया के महलनुमा घर में ACB-EOW ने चौथी बार मारा छापा, 16 मई तक जेल में रहेगा कारोबारी, Video

cg prime news

@Dakshi sahu Rao

CG Prime News@भिलाई. छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में शराब कारोबारी त्रिलोक सिंह ढिल्लन उर्फ पप्पू ढिल्लन के घर पर ACB-EOW की टीम ने चौथी बार छापा मारा है। बुधवार सुबह टीम पहुंची और पहले पप्पू ढिल्लन के गिरफ्तारी के बाद सील किए गए अलमारी और कमरों मे सबूतों की तलाश की। इस दौरान एक दर्जन से ज्यादा अधिकारी जांच के लिए पहुंचे थे। मिली जानकारी के अनुसार पप्पू ढिल्लन के महल जैसे घर में शराब घोटाले के कई राज छिपे हैं। जिसके सबूत कोर्ट में पेश करने के लिए चौथी बार छापेमार कार्रवाई की गई है।

भाटिया के घर भी पहुंची टीम
12 अप्रैल को भी टीम ने यहां छापेमारी की थी। उस दौरान पप्पू के घर से 28 लीटर विदेशी शराब मिली थी। सुपेला थाना पुलिस ने पप्पू ढिल्लन के बेटे जसजीत ढिल्लन के खिलाफ आबकारी एक्ट 34(2) के तहत अपराध दर्ज किया था। दूसरी तरफ पूर्व में छापेमारी के दौरान फरार विजय भाटिया के घर में किसी के नहीं होने से टीम ने उसे सील कर दिया था, आज वहां भी जांच की जा रही है।

गिरफ्तारी के बाद नोटिस देकर छोड़ा
पिछली बार छापेमारी के दौरान सुपेला पुलिस ने विदेशी शराब जब्त कर आरोपी जसजीत ढिल्लन को गिरफ्तार कर लिया गया। इसके बाद उसे नोटिस देकर छोड़ा गया था। ये चौथी बार है जब पप्पू ढिल्लन के घर में एसीबी की छापेमारी की है। इससे पहले ईडी की टीम भी यहां छापा मार चुकी है।