बलरामपुर में ACB Raid: 12 हजार रिश्वत लेते पटवारी गिरफ्तार

CG PRIME NEWS

घर में ही खोल रखा था ऑफिस, पैसों के साथ की थी दो क्विंटल मक्का की डिमांड

CG Prime News@बलरामपुर. ACB raid in Balrampur, Patwari arrested for taking Rs 12,000 bribe छत्तीसगढ़ में एसीबी ने एक पटवारी को 12 हजार रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है। पूरा मामला बुधवार को बलरापुर जिले का है। जहां सरगुजा ACB की टीम ने बलरामपुर जिले के पटवारी पवन पांडेय को रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा है। मिली जानकारी के अनुसार पटवारी ने फौती नामांतरण और रिकॉर्ड दुरुस्त करने के लिए रिश्वत मांगी थी। इससे पहले उसने 2 हजार रुपए की रिश्वत ली थी। पटवारी को एसीबी की टीम ने गिरफ्तार कर लिया है। एसीबी ने पटवारी के खिलाफ धारा 7 व 12 पीसी एक्ट 1988 के तहत कार्रवाई करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। एसीबी टीम ने पटवारी के घर में जांच की। हालांकि पटवारी के घर बड़ी रकम नहीं मिली है।

20 हजार मांगी थी रिश्वत

जानकारी के मुताबिक, ACB सरगुजा की टीम ने बलरामपुर जिले के राजपुर तहसील अंतर्गत पटवाही हल्का नंबर 17 ओकारा के पटवारी पवन पांडेय को रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा है। ओकारा निवासी अजय पावले के पिता की मौत हो गई थी।
अजय पावले ने फौती नामांतरण और रिकॉर्ड दुरुस्त करने के लिए आवेदन दिया था। पटवारी पवन पांडेय ने इंतकाल नामांतरण और रिकॉर्ड दुरुस्त करने के लिए 20 हजार रुपए की रिश्वत मांगी थी।

पैसों के साथ मांगा दो क्विंटल मक्का

अजय पावले ने 20 हजार रुपए दे पाने में असमर्थतता जताई और दो हजार रुपए बतौर रिश्वत पवन पांडेय को दिया। पवन पांडेय ने इसके बाद भी काम नहीं किया। पटवारी ने अजय पावले से 12 हजार रुपए नगद और दो क्विंटल मक्का मांगा। परेशान होकर अजय पावले ने इसकी शिकायत एसीबी कार्यालय अंबिकापुर में कर दी।

फोन रिकार्डिंग से रिश्वत मांगने की पुष्टि

ACB की टीम ने फोन रिकार्डिंग से रिश्वत मांगने की पुष्टि की। बुधवार को कार्रवाई के लिए एसीबी के डीएसपी प्रमोद कुमार खेस की टीम राजपुर पहुंची। पटवारी पवन पांडेय ने राजपुर स्थित आवास में कार्यालय बनाया है। एसीबी की टीम के योजना के अनुसार शिकायतकर्ता अजय पावले ने जैसे ही पटवारी पवन पांडेय को रिश्वत की रकम दी एसीबी की टीम ने पटवारी को पकड़ लिया। उसके पास से केमिकल लगे नोट बरामद किया गया है।